'द गोट लाइफ' के साथ एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार सालार एक्टर, पृथ्वीराज सुकुमारन का ये लुक हर किसी को करेगा हैरान

Prithviraj Sukumaran Beginning Look of The Goat Life: दुलकर सलमान ने द गोट लाइफ मूवी में पृथ्वी राज सुकुमारन के लुक को लॉन्च किया. जिसे नाम दिया गया बिगनिंग लुक. आपको याद दिला दें कि इससे पहले प्रभास ने फिल्म का ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज किया था

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सामने आया द गोट लाइफ में पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक
नई दिल्ली:

Prithviraj Sukumaran Beginning Look of The Goat Life: सालार में अपनी एक्टिंग से बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे पृथ्वीराज सुकुमारन एक और जबरदस्त पेशकश लेकर पब्लिक के बीच हाजिर होने वाले हैं. वो बहुत जल्द एक दमदार मूवी में लीड रोल करते नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम दे गोट लाइफ. इस अपकमिंग मूवी की कहानी पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार के इर्द गिर्द ही घूमती है. अब सोशल मीडिया पर द गोट लाइफ मूवी खूब अटेंशन हासिल कर रही है. जिसका फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. फिल्म से जुड़े इस खास मौके पर साउथ इंडियन सिनेमा के एक और सुपरस्टार दुलकर सलमान भी मौजूद रहे और इस खास लम्हे के गवाह बने.

बिगनिंग लुक हुआ रिवील 

दुलकर सलमान ने द गोट लाइफ मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन के लुक को लॉन्च किया. जिसे नाम दिया गया बिगनिंग लुक. आपको याद दिला दें कि इससे पहले प्रभास ने फिल्म का ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज किया था. उसके बाद रणवीर सिंह ने द लुक बिफोर भी शेयर किया था. और, अब दुलकर सलमान ने पृथ्वीराज सुकुमारन का एक और इंटेंस लुक रिवील किया है. फिल्म का ये तीसरा पोस्टर चौंकाने वाला है. क्योंकि इससे पहले तक के पोस्टर्स में पृथ्वीराज सुकुमारन संघर्षों से जूझते और एग्रेसिव नजर आ रहे थे. लेकिन इस पोस्टर में उनका लुक बेहद रिफ्रेशिंग नजर आ रहा है. उनका चार्मिंग लुक ये यकीन दिला रहा है कि फिल्म देखकर फैन्स के चेहरे पर मुस्कान जरूर खिलेगी.

Advertisement

ये एक्ट्रेस देंगी साथ

पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी और प्रड्यूस कर रहा है विजुअल रोमांस. द गोट लाइफ में हॉलीवुड स्टार Jimmy Jean-Louis भी नजर आएंगे. इसके अलावा हिट एक्ट्रेस आमला पॉल भी फिल्म का हिस्सा हैं. साथ में केआर गोकुल भी हैं. जाने माने अरब एक्टर Tali al Balushi और Rik Aby भी फिल्म में अहम भूमिता निभाते देखे जा सकेंगे. एकेडमी अवॉर्ड जीत चुके एआर रहमान फिल्म का म्यूजिक और साउंड डिजाइनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. फिल्म की शूटिंग एक साथ कई देशों में हुई है. इस वजह से मलयालम फिल्म इंड्स्ट्री में इसे एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. फिल्म पांच अलग अलग भाषाओं, हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News