साजिद खान इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में उन पर एक्ट्रेस नवीना बोले ने कास्टिंग काउच का आरोप लगाते हुए कहा कि डायरेक्टर साजिद खान ने उनका शोषण किया और कमरे में बुलाकर कपड़े उतारने को तक कहा. इसके कारण वह ट्रोल भी काफी हुए. लेकिन इन सबके बीच साजिद खान का नया बयान विवादों में आ गया है. जहां शोले-जंजीर जैसी फिल्मों के बाद भी अमिताभ बच्चन स्टार थे. ना कि सुपरस्टार. जबकि 1978 में मुकद्दर का सिकंदर के बाद उन्हें सुपरस्टार कहा जाने लगा.
धर्मेंद्र को बताया 70s का हीरो
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में साजिद खान गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने 70 के दशक की कुछ यादों को ताजा करते हुए होस्ट से पूछा कि वह 70 के दशक का सुपरस्टार किसे कहते हैं तो दोनों अमिताभ बच्चन का नाम लेते हैं, जिस पर साजिद खान कहते हैं, 70s का ब्लॉकबस्टर हीरो अगर कोई माना जाता है तो ना वो धर्मेंद्र साहब थे. बॉक्स ऑफिस के. और अगर उनसे भी बड़े एक्टर डायरेक्टर हीरो कोई थे तो नंबर वन ऑफ ऑल टाइम तो वो मनोज कुमार साहब थे. जिनका अभी हाल ही में देहांत हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले.
मनोज कुमार को कहा सक्सेसफुल मेकर्स ऑफ ऑल टाइम
आगे वह कहते हैं, मैं उनके घर पर था. मैं उनकी फोटो देख के माथा नीचे झुकाया. क्योंकि मनोज कुमार साहब ने इतने सारे फिल्ममेकर्स को कहीं ना कहीं हर फिल्म में सिखाया है. और मैं ओपन चैलेंज करके बोलता हूं कि जितने भी 90, 2000, 2010 के फिल्ममेकर्स हैं उन्होंने कहीं ना कहीं फिल्म में प्रेरणा मनोज कुमार साहब से ली है. 10 साल में 7 ब्लॉकबस्टर मारे एक आदमी हर साल की एक ब्लॉकबस्टर मनोज कुमार की. मैं मनोज कुमार की एक फिल्म थी उसका मजाक उड़ाता था. तो मनोज कुमार साहब से मेरी दोस्त भी बन गए थे. मैं उनको पंडितजी कहकर बुलाता था. बहुत बार जाकर भी घर पर भी मिलता था. वह सबसे टैलेंटेड फिल्म मेकर्स ऑफ ऑल टाइम और सक्सेसफुल मेकर्स ऑफ ऑल टाइम.
अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात
अमिताभ बच्चन की स्टारडम 1978 से शुरू हुई. मुकद्दर का सिकंदर. उससे पहले अमिताभ बच्चन स्टार थे. लेकिन सुपरस्टार नहीं. 11वीं 12वीं फ्लॉप के बाद जंजीर आई थी उनकी.