अहान पांडे और अनीता पड्डा की म्यूजिकल लव स्टोरी सैयारा इन दिनों हर तरफ छाई हुई है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जो कि किसी रोमांटिक फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात मानी जा रही है. यशराज फिल्म्स के बैनर और नए चेहरों की शानदार केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया है. फिल्म को लेकर दर्शकों का रिएक्शन ऐसा है कि कोई रो पड़ा, कोई बेहोश हो गया और कोई सीट पर चढ़कर नाचने लगा.
लड़की बेहोश हो गई फिल्म देखकर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की फिल्म देखकर इतनी इमोशनल हो गई कि थिएटर में ही बेहोश हो गई. लोग उसे उठाने की कोशिश कर रहे हैं, पानी छिड़क रहे हैं, लेकिन लड़की होश में नहीं आ रही.
एक युवक थिएटर में चीखने लगा, फिर बेहोश हो गया!
एक और वीडियो में एक लड़का फिल्म देखते-देखते अचानक चीखने लगा, छाती पीटने लगा और फिर बेहोश हो गया. लोग डर गए कि आखिर ऐसा क्या देख लिया जिसने उसका ये हाल कर दिया.
IV ड्रिप लगाकर देखने पहुंचा फैन
एक युवक इतना बड़ा फैन निकला कि वो IV ड्रिप के साथ थिएटर पहुंच गया. फिल्म के एक सीन में वो रोते हुए दिखाई दिया. लोग कह रहे हैं कि इतनी इमोशन वाली फिल्म उन्होंने कभी नहीं देखी.
गानों पर लोग थिएटर में नाचे भी
फिल्म का म्यूजिक भी जबरदस्त हिट हो गया है. कुछ वीडियो में लोग थिएटर की सीट पर चढ़कर नाचते और गाते नजर आए. ये साफ दिखाता है कि फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया है.
लोग क्यों कह रहे हैं सावधान रहें?
कई लोग सोशल मीडिया पर ये भी कह रहे हैं कि ऐसी इमोशनल फिल्में मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकती हैं. कुछ ने तो ये तक कह डाला कि कोरियन मूवीज और उनके रीमेक से बचें.