सैयारा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर की बम्पर कमाई, सिंगापुर में जश्न मनायेगी टीम

सैयारा की सक्सेस के झंडे केवल देश ही नहीं विदेशों में भी गूंज रहे हैं. इस फिल्म ने अपनी कमाई से साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में अभी काफी दम बाकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंगापुर में सैयारा की सक्सेस
नई दिल्ली:

सैयारा का कोई तोड़ नहीं. मोहित सूरी के डायरेक्शन और नए स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने 10 दिन में करीब 220 करोड़ रुपये की कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार परफॉर्म कर रही है. ऐसे में सैयारा की टीम एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह तैयार है. खबर है कि फिल्म की टीम ने अपनी फिल्म की अपार सफलता का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर जाने का फैसला किया है. अनीत पड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह सिंगापुर के लिए रवाना हो गई हैं. 

सैयारा पार्टी के लिए अनीत रवाना

पैपराजी की शेयर की गई वीडियो में सैयारा की सक्सेस की पार्टी में शामिल होने के लिए सिंगापुर रवाना होते समय अनीत एक कैजुअल एयरपोर्ट अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वरुण धवन, रणवीर सिंह, जेनेलिया डिसूजा जैसे सितारों ने सैयारा की तारीफ की है. अक्षय कुमार ने भी फिल्म की सफलता की तारीफ की है और इसे बॉलीवुड के लिए एक अच्छा इशारा बताया है. 

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे अच्छी बात है. यह हमारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत अच्छा इशारा है कि एक नए कलाकार, एक नए लड़के और लड़की की फिल्म सफल रही है. मैं उनका स्वागत करता हूं. मैं बहुत खुश हूं. सच कहूं तो मैं यह कह रहा हूं कि यह बहुत अच्छी बात है." इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ये दो हफ्ते से काफी अच्छा कर रही है. इस फिल्म ने अब तक 220.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार BMW ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 साल की बच्ची की मौत