सैयारा का 'धुन' गाना पहले किसी और गायक ने गाया फिर बदला सिंगर

सैयारा के गाना 'धुन' पहले किसी और गायक ने गाया था फिर बदला गया सिंगर, इस गीत के संगीतकार मिथुन ने एनडीटीवी से बात करते हुए किया खुलासा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा का 'धुन' गाना पहले किसी और गायक ने गाया फिर बदला सिंगर
नई दिल्ली:

सैयारा के गाना 'धुन' पहले किसी और गायक ने गाया था फिर बदला गया सिंगर, इस गीत के संगीतकार मिथुन ने एनडीटीवी से बात करते हुए किया खुलासा , उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि संगीत बनाते वक्त एहसास में कोई बदलाव नहीं होता चाहे वह कोई बहुत बड़ा अभिनेता हो या कोई न्यूकमर. मुझे लगता है, कहानी एहसासों की होती है बस अहसासों की. जब मैं कोई धुन बनाता हूं या सोचता हूं, तो मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि उसका अभिनय कौन करने वाला है. मैं इस पर बिल्कुल विचार नहीं करता. लेकिन ये सवाल तब उठता है जब हम गायक को चुनते हैं वहां यह जानना अहम हो जाता है कि आवाज़ किस पर जाएगी, कौन उसे लिप्सिंक करेगा.”

ये भी पढ़ें: जब करण-अर्जुन के साथ नजर आया बॉलीवुड का फ्यूचर का सुपरस्टार, क्या पहचान पाए आप कौन है ये सितारा?

उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके दर्शकों को एक बात बताना चाहूंगा जो गाना मैंने बनाया, मैं चाहता था कि वह एक नई आवाज़ में हो, एक नए गायक की आवाज़ में. क्योंकि जब आहान खुद डेब्यू कर रहा है, तो मेरा और मोहित का मानना था कि अगर हम उसे नई आवाज़ देंगे, तो उसकी पहचान और बेहतर तरीके से उभर कर सामने आएगी. हमने नई आवाज़ में रिकॉर्डिंग भी कर ली थी. एक बहुत अच्छे व्यक्ति और गायक जो न्यूकमर है, ने गाना गाया, और मैंने वह गाना मिक्स करवा कर डिलीवर भी कर दिया था. लेकिन जब मैंने गाने का वीडियो देखा और जब मैंने आहान की परफॉर्मेंस देखी, तब मुझे लगा कि शायद उसकी आवाज़ बदलनी चाहिए. इसका कारण पूरी तरह से क्रिएटिव था.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “अगर आपने फिल्म सैयारा देखी है तो आपने आहान का किरदार देखा होगा. उसका रवैया और व्यक्तित्व न्यूकमर जैसा नहीं लगता. वो जब स्टेज पर जाता है, पहले ही सीन में गाने के लिए उसका आत्मविश्वास ऐसा है जैसे वह एक स्थापित अभिनेता हो. तो जब मैंने यह किरदार देखा, तो मैंने मोहित से कहा, मुझे लगता है कि हमें इस पर ऐसी आवाज़ लानी चाहिए जो वाकई में भारत का सबसे बड़ा स्टार लगे, जिसे अपने संगीत पर पूरा विश्वास हो, और जो कह सके कि मुझे किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं है. इस विचारधारा को जस्टिफाई करने के लिए मुझे लगा, आज के समय में अरिजीत सिंह सबसे सही नाम होगा.” सैयारा दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और फ़िल्म को लेकर अभी भी दर्शकों में उत्सुकता है अब देखना ये है कि सैयारा का तूफ़ान कहां जा कर रुकता है .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: खराब मौसम बन रहा Rescue में चुनौती, देखें Ground पर कैसे हालात ? | Landslide