सैयारा के सामने फेल हुई 2025 की बड़ी से बड़ी फिल्म, चौथे दिन की कमाई को जान भूल जाएंगे छावा और रेड 2

Saiyaara box office collection Day 4: यश राज फिल्म्स (YRF) और मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैयारा ने रचा इतिहास: 2025 की सबसे बड़ी मंडे कलेक्शन
नई दिल्ली:

Saiyaara box office collection Day 4: यश राज फिल्म्स (YRF) और मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने 2025 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे अधिक मंडे कलेक्शन दर्ज किया है, जो इसकी लोकप्रियता का सबूत है. वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विडवानी द्वारा निर्मित इस फिल्म ने पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जिसके साथ डेब्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाले पहले डेब्यू कलाकार बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: सचीव जी को नहीं बल्कि इस एक्टर को पंचायत की रिंकी करती है खूब पसंद, रिपीट में देखती है उसकी फिल्में

सैयारा ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही रोमांटिक फिल्मों के लिए अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन हासिल किया. फिल्म ने शुक्रवार को ₹22 करोड़, शनिवार को ₹26.25 करोड़, रविवार को ₹36.25 करोड़ और सोमवार को ₹24.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिससे कुल मिलाकर ₹108.75 करोड़ की कमाई हुई. इस शानदार प्रदर्शन ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों रात सुपरस्टार बना दिया, और वे देश भर के दर्शकों के चहेते बन गए. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा की कहानी, संगीत और कलाकारों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. 

फिल्म की रोमांटिक अपील और भावनात्मक गहराई ने इसे हर उम्र के दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है, और अहान-अनीत की जोड़ी को 'न्यू-एज रोमांटिक आइकॉन' का दर्जा मिल रहा है. वाईआरएफ की यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है, बल्कि भारतीय सिनेमा में नए सितारों की शुरुआत का भी प्रतीक बन गई है. सैयारा की यह ऐतिहासिक सफलता निश्चित रूप से 2025 की सबसे बड़ी सिनेमाई उपलब्धियों में से एक है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: Owaisi का Tejashwi पर 'अटैक'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon