इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे साउथ मूवी 'सैंधव' के डिजिटल राइट्स, सिनेमाघरों के बाद यहां स्ट्रीम होगी वेंकटेश की फिल्म

Saindhav on OTT: हाल ही में रिलीज हुई साउथ की मूवी सैंधव अपने एक्शन की वजह से काफी पॉपुलेरिटी हासिल कर रही है. इस फिल्म के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडिय ने खरीद लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सैंधव ओटीटी रिलीज डेट: यहां रिलीज होगी वेंकटेश की फिल्म
नई दिल्ली:

Saindhav On OTT: इन दिनों साउथ की फिल्म सैंधव काफी ज्यादा चर्चा में है. हाल में रिलीज हुई इस फिल्म में साउथ स्टार दग्गुबाती वेंकटेश के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिख रहे हैं. 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है. शैलेश कोलानू की लिखी और डायरेक्ट की गई इस फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ ने भी अहम रोल निभाया है. कहा जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने सैंधव के एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स अपने पास सुरक्षित कर लिए हैं. यानी डिजिटल स्पेस पर इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा. 

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे 'सैंधव'

फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं यानी फिल्म सिनेमाघरों के बाद प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी. दग्गुबाती वेंकटेश अभिनीत 'सैंधव' अपने एक्शन सीन्स की बदौलत सोशल मीडिया पर काफी बज पैदा कर रही है. वेंकटेश 63 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी एक्टिंग स्किल और एक्शन अब भी जबरदस्त हैं और इसी वजह से उनको साउथ सिनेमा में काफी पसंद किया जाता रहा है. वेंकटेश को साउथ में वैंकी मामा के नाम से बुलाया जाता है और अपने वैंकी मामा को जबरदस्त एक्शन में देखकर उनके फैंस क्रेजी हो गए हैं. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद नवाजुद्दीन का ये पहला तेलुगु प्रोजेक्ट है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म में विलेन का किरदार किया है.

ये है फिल्म की स्टार कास्ट 

फिल्म सैंधव की स्टारकास्ट की बात करें तो सैंधव में वेंकटेश और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा आर्या, श्रद्धा श्रीनाथ, रुहानी शर्मा, सारा, एंड्रिया जेरेमिया और जयप्रकाश अहम किरदारों में हैं. सैंधव पैन इंडिया फिल्म है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: Navi Mumbai में MNS का विवादित Banner: 'मराठी सीखो, नहीं तो..