साउथ सुपरस्टार वेंकटेश और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सैंधव OTT पर रिलीज को तैयार, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

Saindhav OTT Release Date: बॉलावुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सैंधव फिल्म के जरिये तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया. अभ फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. जानें कब से शुरू होगी फिल्म की स्ट्रीमिंग.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Saindhav On Prime Video: अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही सैंधव
नई दिल्ली:

Saindhav On Prime Video Release Date: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने तेलुगु एक्शन थ्रिलर 'सैंधव' के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान कर दिया है. शैलेष कोलानु द्वारा निर्देशित और निहारिका एंटरटेनमेंट के बैनर तले वेंकट बोयानापल्ली निर्मित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती लीड रोल में हैं. साथ ही फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ, रूहानी शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर्या और एंड्रिया जेरेमिया भी अहम भूमिकाओं में हैं. साउत की फिल्म सैंधव को तीन 3 फरवरी को एक्सक्लूसिवली भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में तेलुगु और तमिल में स्ट्रीम किया जा रहा है.

सैंधव ओटीटी रिलीज (Saindhav OTT Release)

गहरी भावनाओं और इंटेंस एक्शन के एक दिलचस्प सफर पर निकलते हुए, वेंकटेश दग्गुबाती ने सैंधव कोनेरू उर्फ 'सैको' की भूमिका निभाई है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अतीत में उलझे रहने के बाद, साइको पिता की जिम्मेदारियों को स्वीकार करता है और अपनी बेटी गायत्री के साथ एक सिंपल लाइफ जी रहा होता है. लेकिन उसकी जिंदगी में उस समय तूफान आ जाता है जब गायत्री को जानलेवा बीमारी हो जाती है. ऐसे में मुश्किलों का सामना करते हुए साइको किसी भी कीमत पर अपनी बेटी को बचाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ अंडरवर्ल्ड में वापस चला जाता है.

सैंधव बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Saindhav Box Office)

सैंधव 13 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले थे. सैंधव का बजट लगभग 75 करोड़ रुपये बताया जाता है, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 15 करोड़ रुपये का ही कलेक्श किया था. इस तरह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार दिखाने में नाकाम रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने