बॉलीवुड का कपूर परिवार जब एक साथ मिलता है जो जमकर पार्टी करता है. परिवार की पार्टी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अब एक बार फिर से कपूर परिवार ने मिलकर पार्टी की है. पार्टी की तस्वीरों को अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने परिवार के साथ पार्टी की तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
तस्वीर में पूरा कपूर परिवार दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि इस तस्वीर में कपूर परिवार की बहू आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के साथ नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या बच्चन भी दिखाई दे रही हैं. इनके अलावा तस्वीर में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर के अलावा अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'परिवार के साथ जश्न हमेशा सबसे अच्छा.'
सोशल मीडिया पर कपूर परिवार की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द वेब सीरीज ब्राउन - द फर्स्ट केस में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज से वह ओटीटी पर तीन साल बाद वापसी कर रही हैं. खास बात यह है कि ब्राउन - द फर्स्ट केस को बर्लिनेल सीरीज मार्केट्स में चयन मिला है.