हमले के बाद पहली बार करीना कपूर के साथ स्पॉट हुए सैफ अली खान, गर्दन में चोट तो कुछ यूं थी चाल

अज्ञात शख्स द्वारा घर पर हुए हमले के बाद सैफ अली खान का वाइफ करीना कपूर के साथ नया वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान का करीना कपूर के साथ हमले के बाद नया वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

16 जनवरी को 11वें फ्लोर पर बांद्रा फ्लैट में अज्ञात शख्स द्वारा हुए चाकू से हमले के बाद लीलावती अस्पताल से हाल ही में सैफ अली खान डिस्चार्ज हो गए थे. इसके बाद आज यानी 26 जनवरी को वह पहली बार वाइफ करीना कपूर खान के साथ स्पॉट हुए. इस दौरान वीडियो में उनके घर की नई सिक्योरिटी की भी झलक देखने को मिली. दरअसल, पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सैफ अली खान अपने बांद्रा वाले घर से निकलते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि ग्रे स्वेटशर्ट और टोपी पहने करीना, सैफ के आगे जाकर कार में बैठती हुई नजर आईं. 

वीडियो में सैफ जींस और नीली शर्ट में दिखे और उनके चारों ओर सुरक्षाकर्मियों की टीम थी. वे दोनों कार में सवार हुए और बाहर निकल गए. एक दूसरी कार भी उनके पीछे-पीछे उनके घर के गेट से बाहर आई. वहीं अन्य वीडियो में करीना अपने फिंगरप्रिंट से अपार्टमेंट की लॉबी का दरवाजा खोलती दिख रही हैं. जबकि सैफ के लिए अन्य कर्मचारी कार्ड के साथ दरवाजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर के कंधे पर वाइट बैंडेड लगी हुई नजर आ रही है. हालांकि उनकी चाल नॉर्मल है, जिसके चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है. 

Advertisement

सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी है, यानी कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए नमूनों में से 19 नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. आरोपी शरीफुल की सभी दस उंगलियों के निशान राज्य की सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे.

Advertisement

इसके अलावा जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद का नया कबूलनामा सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी में नाकामयाब होने पर वह सैफ के घर घुसा था. आरोपी ने यह भी बताया कि भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bijapur News: Chhattisgarh में Bijapur के एक Village में 78 साल बाद आई Electricity