सैफ अली खान की इस फिल्म के ट्रेलर ने बनाया था अनोखा रिकॉर्ड, आप भी कहेंगे शुक्र है रणबीर कपूर को नहीं लिया

एक दौर ऐसा भी था जब सोशल मीडिया पर हिट्स और लाइक्स बटोरने की जंग तेज नहीं थी न ही बहुत जतन किए जाते थे. उस समय सैफ अली खान की एक फिल्म ने यू ट्यूब पर हिट्स हासिल करने का जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान की इस फिल्म के ट्रेलर ने बनाया था अनोखा रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया, खासतौर से यूट्यूब पर किसी ट्रेलर, फिल्म के टीजर या फर्स्ट लुक पर हिट्स हासिल करने का गेम अब बहुत आगे तक पहुंच चुका है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब सोशल मीडिया पर हिट्स और लाइक्स बटोरने की जंग तेज नहीं थी न ही बहुत जतन किए जाते थे. उस समय सैफ अली खान की एक फिल्म ने यूट्यूब पर हिट्स हासिल करने का जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया था. सिर्फ ट्रेलर ही नहीं, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब वो भी बॉक्स ऑफिस पर इस कदर हिट रही कि दर्शक पूरी तरह उसके सुरूर में डूब दिखाई दिए. हालांकि सैफ अली खान इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

कौन सी थी ये फिल्म?

इस फिल्म का नाम है कॉकटेल. जो रिलीज हुई थी साल 2012 में. इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी, डिंपल कपाड़िया, बोमन ईरानी और रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे. फिल्म एक लव ट्रायंगल था. जिसमें सैफ अली खान और डायना पेंटी एक दूसरे को पसंद करते हैं. दीपिका पादुकोण भी सैफ अली खान को पसंद करती हैं और डायना पेंटी की अच्छी दोस्त भी होती हैं. फिल्म के आखिर में वो दोस्ती की खातिर प्यार की कुर्बानी देती हैं या फिर प्यार को चुनती हैं और दोस्त को भूल जाती हैं. ये पूरा प्रेजेंटेशन बहुत बखूबी किया गया था.

ट्रेलर ने बनाया था रिकॉर्ड

फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर ही बहुत पसंद किया गया था. फिल्म के ट्रेलर ने पहले तीन दिन में ही एक मिलियन से ज्यादा हिट्स बटोर लिए थे. जो उस वक्त में अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड था. आपको बता दें कि ये फिल्म सैफ अली खान से पहले इमरान खान और फिर रणबीर कपूर को ऑफर की गई थी. लेकिन उन दोनों को ही फिल्म की स्क्रिप्ट खास पसंद नहीं आई. जिसके बाद फिल्म सैफ अली खान की झोली में गिरी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst VIRAL VIDEO की असलियत भलविंदर सिंह पवार ने बताई | Uttarkashi | Dharali News