Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार 16 जनवरी की सुबह उस वक्त चाकू से हमला हुआ जब एक हमलावर मुंबई स्थित उनके घर में घुस आया. हमलावर की ओर से चाकू घोंपने के बाद अभिनेता को छह चोटें आईं. सैफ अली खान को सुबह 3.30 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उनकी सर्जरी की गई और अब वह ठीक हो रहे हैं. उनकी टीम ने पुष्टि की है कि डॉक्टर उनकी बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. इस घटना पर एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पड़ोसी करिश्मा तन्ना अपनी प्रतिक्रिया दी है.
करिश्मा ने सैफ अली खान की सोसाइटी सुरक्षा को लेकर अपनी राय दी है. एक्ट्रेस ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. करिश्मा तन्ना ने कहा, 'इस समय बाहर का नजारा बहुत अजीब है. हर जगह पुलिस और मीडिया मौजूद है. यह घटना बांद्रा की कई अलग-अलग बिल्डिंग के लिए एक चेतावनी है.'करिश्मा तन्ना ने बेहतर सुरक्षा उपायों की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, "मैं एक साल से ज्यादा समय से अपनी हाउसिंग सोसाइटी से सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह कर रही हूं. चौकीदारों को उचित ट्रेनिंग की जरूरत है. वे इस तरह की आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. अगर कोई चोर घुस आए, तो परिवार खुद को कैसे बचा सकता है? यह भयावह है."
करिश्मा तन्ना ने मुंबई जैसे शहर में उच्च सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग इससे सबक लेंगे. कोई भी परिवार इस स्थिति से गुजरने के लिए तैयार नहीं है. मुझे यकीन है कि अब मेरी बिल्डिंग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाएगी और वहां ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे." करिश्मा तन्ना बांद्रा (पश्चिम) में एक ही गली में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर के सामने वाली बिल्डिंग में रहती हैं.