साउथ अफ्रीका में अपने लाडले तैमूर के साथ टाइम बिता रहे सैफ अली खान, जीप पर बैठकर 'छोटे नवाब' ने यूं दिया पोज

सैफ अली खान और उनके लाडले तैमूर इस समय साउथ अफ्रीका में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों की जो फोटो सामने आई है, उसने लोगों के दिलों को जीत लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तैमूर के साथ वेकेशन मना रहे सैफ अली खान
नई दिल्ली:

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की सोशल मीडिया पर एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. तैमूर अली खान बॉलीवुड के चर्चित स्टारकिड हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. इसी क्रम में तैमूर की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है. इस फोटो में वे अपने पापा यानी सैफ अली खान के साथ दिखाई दे रहे हैं. बता दें, सैफ अली खान और उनके लाडले तैमूर इस समय साउथ अफ्रीका में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों की जो फोटो सामने आई है, उसने लोगों के दिलों को जीत लिया है. 

वायरल हो रही फोटो में सैफ और तैमूर को देखा जा सकता है. इस तस्वीर में दोनों जीप के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जहां सैफ जीप का सहारा लेकर खड़े हैं, वहीं तैमूर अली खान जीप के ऊपर बैठे हैं. गौरतलब है कि सैफ अली खान को घूमने-फिरने का बहुत शौक है और वे अक्सर अपने परिवार के साथ वेकेशन पर जाते हैं. इस फोटो में तैमूर और सैफ के बीच बॉन्डिंग भी देखते ही बन रही है. दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करता देख फैन्स भी खुश हो गए हैं. 

हाल ही में सैफ को एयरपोर्ट पर करीना कपूर, तैमूर और जेह के साथ स्पॉट किया गया था. होली सेलिब्रेशन के बाद सैफ-करीना वेकेशन मनाने निकल गए थे. बात करें वर्क फ्रंट की तो विक्रम वेधा सैफ की आखिरी फिल्म थी और जल्द ही वे आदिपुरुष में नजर आएंगे. वहीं लाल सिंह चड्ढा करीना की लास्ट फिल्म थी, जिसमें वे आमिर खान संग नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की सुरक्षा को लेकर CRPF DG ने लिखा पत्र, कहा- 'Security Protocol नहीं मानते'
Topics mentioned in this article