कई शैतानी ताकतों से लड़ते दिखेंगे सैफ अली खान और करीना कपूर, जल्द बनने वाले हैं सुपरहीरो

इस ओरिजिनल पॉडकास्ट सीरीज मार्वल्स‍ वेस्टलैण्डर्स में सैफ अली खान स्टार-लॉर्ड और करीना कपूर खान ब्लैक विडो की भूमिका को अपनी आवाज देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कई शैतानी ताकतों का सामने करेंगे सैफ अली खान और करीना कपूर
नई दिल्ली:

भारत के दर्शकों के लिए मार्वल एंटरटेनमेंट बेहद खास पॉडकास्ट सीरीज लेकर आ रहा है. जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार मुख्य भूमिका में रहने वाले हैं. यह पॉडकास्ट सीरीज प्रीमियम ऑडियो स्टोरीटेलिंग के सहयोग से तैयार की गई है. जिसमें कई सुपरहीरो और विलेन हिस्सा होंगे. इस पॉडकास्ट सीरीज का नाम मार्वल्स‍ वेस्टलैण्डर्स है. इस छह सीजन की ऑडियो एपिक सीरीज में जयदीप अहलावत, सैफ अली खान, शरद केलकर, आशीष विद्यार्थी, व्रजेश हिरजी, करीना कपूर खान, मसाबा गुप्ता, मिथिला पालकर, सुशांत दिगविकर, प्राजक्ता कोली, यशस्विनी दायामा और अनंगशा बिस्वास जैसे जाने-माने कलाकार भी होंगे. 

इस ओरिजिनल पॉडकास्ट सीरीज मार्वल्स‍ वेस्टलैण्डर्स में सैफ अली खान स्टार-लॉर्ड और करीना कपूर खान ब्लैक विडो की भूमिका को अपनी आवाज देंगे. बात करें पॉडकास्ट सीरीज की स्टोरी की तो मार्वल यूनीवर्स के अंधेरे से भरे हुए वैकल्पिक भविष्य में, आखिरकार सभी विलेन विजयी हो गए हैं और सभी हीरो केवल एक बुरी याद बनकर रह गए हैं. इस सीरीज़ में पीटर क्विल (सैफ अली खान) और रॉकेट (व्रजेश हिरजी) की ज़रा तोंद निकल आई है, उनकी चाल धीमी हो गई है और स्वभाव में कड़वाहट आ गई है जो उनके उन वैभवशाली दिनों के व्यक्तित्व से बहुत अलग है जब वे आकाशगंगा के रक्षक हुआ करते थे. 

जब वे 30 वर्षों के बाद धरती पर वापस आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि डॉक्टर डूम द्वारा एक बंजर और उजड़ी हुई वेस्टलेंड पर कब्ज़ा जमाने के बाद पृथ्वी पहले जैसी नहीं रही है और निर्वासित किए गए घोस्ट राइडर्स और खून के प्यासे क्रेवन द हंटर सहित दुनिया के सभी सुपर विलेन्स ने सारा नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. तीस साल पहले दुनिया के विलेन ने मिलकर सभी हीरोज़ को मौत के घाट उतार दिया. खैर, सभी हीरो जो बहुत महत्वपूर्ण थे. एवेंजर्स का एकमात्र सर्वाइवर हॉकआई (जयदीप अहलावत) अब नौटंकी करने वाला अजीब आदमी है जो पैसा देने वाले दर्शकों के लिए अपने सबसे बुरे दिनों को जी रहा है. वह बदमिजाज, टूटा हुआ इंसान बन गया है जिसकी आंखों की रोशनी कम होती जा रही है, लेकिन अपने दोस्तों की मौत का बदला लेने के लिए उसमें अभी भी हीरो बनने की आग धधक रही है. हॉकआई के पास एक ऐसा मेहमान आता है जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी, उससे अलग हो गई उसकी 17 वर्षीय बेटी (प्राजक्ता माली) जिसे अपने सबसे अच्छे दोस्त को खोने के बाद तलाश जुट गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक