'समय पर नहीं आते, लाइनें याद नहीं होतीं...' सैफ अली खान के को-स्टार ने छोटे नवाब को लेकर कही ये बात

सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. जानें उनके को-स्टार ने उन्हें लेकर कही ये दिल की बात.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान को लेकर क्या कह गए उनके को-स्टार
नई दिल्ली:

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की आगामी थ्रिलर फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कुणाल कपूर ने सैफ अली खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को मजेदार अंदाज में शेयर किया. 2025 में सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले के बाद ये उनकी कोई पहली रिलीज फिल्म है. वैसे भी इस फिल्म जयदीप अहलावत और सैफ अली खान की टक्कर का सबको इंतजार है, लेकिन उसली बम तो कुणाल कपूर ने फोड़ा है.

फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में कुणाल कपूर ने सैफ अली खान को लेकर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सैफ के साथ काम करना मुश्किल था, क्योंकि वह समय पर सेट पर नहीं पहुंचते थे और अपनी लाइनें भूल जाते थे. कुणाल ने कहा, 'वह बहुत परेशान करने वाले थे. समय पर नहीं आते, लाइनें याद नहीं होतीं, हमें इंतजार करना पड़ता था." इस बयान पर बाकी कास्ट हंस पड़ी और मजाक में कहा कि सैफ सोशल मीडिया पर नहीं हैं, तो शायद यह बात अखबार में छपने पर ही उन्हें पता चले.

कुणाल ने यह भी बताया कि फिल्म में वह सैफ और जयदीप का पीछा करने वाले किरदार में हैं, जिसके चलते वह सेट पर अकेले शूटिंग करते थे, जबकि बाकी लोग एक साथ मस्ती करते थे. ‘ज्वेल थीफ' एक हाइस्ट ड्रामा है, जिसमें सैफ और जयदीप अफ्रीकन रेड सन डायमंड चुराने की साजिश रचते हैं. कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pope Francis Death: Vatican में अब क्या होगा? Funeral कब और कब चुना जाएगा नया पोप? Papal Interregnum
Topics mentioned in this article