साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से किया निकाह, बुर्ज खलीफा में हुई रस्में, वीडियो वायरल

कुछ दिन पहले ही साहिल ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया जिससे फैन्स हैरान रह गए. अब उनकी निकाह सेरेमनी ने चल रही चर्चा में एक और मोड़ ला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साहिल खान ने किया निकाह
Social Media
नई दिल्ली:

2000 के दशक की शुरुआत में आई हिट फिल्मों स्टाइल और एक्सक्यूज मी के लिए मशहूर एक्टर साहिल खान एक बार फिर अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में अपनी 21 साल की गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा के साथ सफेद रंग की शादी रचाने के बाद एक्टर ने अब निकाह सेरेमनी भी किया है. इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल सफेद अरब पोशाक पहने हुए खुद और मिलेना का एक वीडियो शेयर करते हुए साहिल ने लिखा, "अल्लाह निकाह मुबारक करे, #आमीन #माशाअल्लाह."

बता दें कि कुछ दिन पहले ही साहिल ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया जिससे फैन्स हैरान रह गए. अब उनकी निकाह सेरेमनी ने चल रही चर्चा में एक और मोड़ ला दिया है.

दिलचस्प बात यह है कि उनकी इस शादी और निकाह दोनों ही दुबई के बुर्ज खलीफा में हुई. उनके क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरों में मिलेना एक शानदार सफेद गाउन में दिख रही हैं जो दुनिया की सबसे ऊंची मीनार की लुभावनी बैग्राउंड के सामने साहिल के साथ शपथ ले रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए साहिल ने लिखा, "अभी-अभी अपने बच्चे के साथ शादी की है."

उनकी शादी ने 26 साल की उम्र के चलते भी ध्यान खींचा है. इस पर बात करते हुए साहिल ने बॉम्बे टाइम्स से कहा कि "प्यार उम्र से परिभाषित नहीं होता". जबकि मिलेना का मानना ​​है कि प्यार "जुड़ाव, समझ और जीवन में एक साथ बढ़ने" के बारे में है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: Tauqeer के बाद अब कौन भड़का रहा है? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon