ऑटो में बैठी सिंगर ने 'सागर दी वोहटी' गाना गाकर कुछ यूं मचाया उधम, ट्रक में बैठे लोगों का यूं आया रिएक्शन

सागर दी वोहटी गाने पर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा का लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ऑटो में सागर दी वोहटी गाने पर मजेदार वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों इमीजेटली है कोई मेरी मजबूरी, मैनूं छेती दे डरेवरी सिखा, सागर दी वोहटी गाना तेजी से वायरल हो रहा है. जहां इंटरनेट यूजर्स इस पर रील्स बना रहे हैं तो वहीं मीम्स में भी गाने का जिक्र होता दिख रहा है. इसी बीच सिंगर सुनंदा शर्मा ने भी सागर दी वोहटी के गाने पर सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने ऑटो में बैठे हुए सागर दी वोहटी के गाने की लाइने जोर जोर से गाती हुई नजर आ रही है. वहीं आसपास बाइक और ट्रक में बैठे लोग उन्हें देख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, आखिर तक देखें. कितने लोगों को ऑटो की राइड करना पसंद है.

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट में अपना रिएक्शन फनी इमोजी से दिया है. एक यूजर ने लिखा, सामाजिक चिंता आपसे डरती है. दूसरे यूजर ने लिखा, लड़कों को छेड़ने का स्टाइल थोड़ा कैजुअल है. तीसरे यूजर ने लिखा, बस इतना ही एक्ट्रोवर्ट बनना है मुझे भी. चौथे यूजर ने लिखा, यह हरैसमेंट है. फिर करिए....

Advertisement

बता दें, सागर दी वोहटी साल 2005 में आया था गाना.  इस गाने को अमृतसर के गांडीविद गांव के रहने वाले सतनाम सागर और उनकी पत्नी शरणजीत शम्मी की बात की जा रही है. गाने को सतनाम सागर ने गाया है. इस गाने को जहां सोशल मीडिया पर प्यार मिल रहा है तो वहीं सेलेब्स इस पर रील बनाते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
North- East दौरे पर Amit Shah | Congress नेता पर फायरिंग | Sunita Williams को लाने मिशन लॉन्च