'एनिमल या सैम बहादुर' किस फिल्म से इम्प्रेस हुए सचिन तेंदुलकर, सामने आई फोटो

Sachin Tendulkar impressed with Sam Bahadur: 1 दिसंबर को एनिमल के साथ रिलीज हुई सैम बहादुर की सचिन तेंदुलकर ने तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
विक्की कौशल की सैम बहादुर से इम्प्रैस हुए सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली:

Sachin Tendulkar impressed with Sam Bahadur: 1 दिसंबर को दो फिल्में रिलीज हुई हैं एक रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हुई दिख रही है. इसी बीच क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, जो शनिवार रात एक्टर विक्की कौशल की बायोपिक ड्रामा फिल्म सैम बहादुर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. उन्हें फिल्म काफी पसंद आई. इसका जिक्र विक्की कौशल ने अपने नए पोस्ट में शेयर किया है. 

सचिन तेंदुलकर ने स्क्रीनिंग में वाइफ अंजलि के साथ पहुंचे थे. इसके दौरान उन्हें विक्की के साथ पोज देते हुए भी देखा गया. दरअसल, स्क्रीनिंग के बाद, सचिन ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "यह एक बहुत अच्छी फिल्म है. मैं विक्की की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुआ. वास्तव में ऐसा लगा जैसे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ मौजूद थे. बॉडी लैंग्वेज अविश्वसनीय थी. यह सभी पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है." देखना, हमारे देश का इतिहास जानना."

Advertisement

इसके अलावा विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरे बचपन के हीरो ने आज मेरी फिल्म देखी! #IAmOk!!! आपके दयालु शब्दों के लिए सचिन तेंदुलकर सर को धन्यवाद... मैं उन्हें जीवन भर याद रखूंगा." गौरतलब है कि विक्की कौशल की सैम बहादुर, सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म है. वहीं फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस 5.50 करोड़ की कमाई की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar | अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं- जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल