बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से अकसर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी पोस्ट फैन्स द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं. उनका लुक और स्टाइल सबसे अलग होता है. इस बार वो किसी फोटोशूट या डांस वीडियो के कारण नहीं बल्कि अपने बचपन की तस्वीर की वजह से चर्चाओं में हैं. उनकी बुआ सबा पटौदी ने उनके बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
सबा पटौदी ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, सारा शरारती मुस्कान के साथ कैमरे के सामने मुंह बनाते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में वो काफी क्यूट लग रही है. तस्वीर शेयर करते हुए सबा ने लिखा है 'जब मैंने कहा...सारा स्माइल! सारा ने फैसला किया कि ये बेहतर है! उफ्फ लोल...आई लव दिस बव्वा. लोड्स!' छोटी सारा की ये शरारत भरी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स उनके इस क्यूट से एक्सप्रेशन देख काफी खुश हैं. उनके फैन्स उनकी ये तस्वीर देख खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'सारा यू आर क्यूटेस्ट', तो दूसरे ने लिखा 'बचपन में सारा काफी शरारती होंगी', वहीं उनके एक फैन ने लिखा है 'सारा की इस तस्वीर को देख दिन बन गया'
सारा की इस तस्वीर पर हजारों लाइक आ चुके हैं. वहीं सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं.1' में देखा गया था. उनकी इस फिल्म को कोरोना महामारी की वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. इसके बाद अब सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी.