बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पिता राकेश रोशन ने भी सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट लिखते हुए उन्हें बर्थडे विश किया. वहीं अब ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी उन्हें अपने अंदाज में बर्थडे विश किया है. इस मौके पर सबा ने ऋतिक की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं.
A post shared by Saba Azad (@sabazad)
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सबा ने कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर करते हुए ऋतिक रोशन को जन्मदिन पर विशेज दी हैं. सबा ने ऋतिक के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में सबा और ऋतिक किसी ठंडी जगह पर छुट्टियां मनाते दिख रहे हैं, तो वहीं एक वीडियो में दोनों साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में ऋतिक अपने डॉगी के साथ नजर आ रहे हैं.
जल्द शादी कर सकते हैं ऋतिक और सबा
इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए सबा ने लिखा, ‘हे रो, ये आपका दिन है. आप सभी रूढ़ियों को तोड़ते हैं और सभी धारणाओं को भ्रमित करते हैं. दुनिया बहुत अजीब है लेकिन आप इसे बेहतर बनाते हैं. आप बेहद प्रतिभाशाली हैं. जन्मदिन पर ढेरों बधाई'. कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने सबा खान की इस पोस्ट को पसंद किया और कमेंट भी किए हैं. ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किए.
सुजैन खान ने किया कमेंट
सुजैन खान ने सबा आजाद की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत प्यारी विश, तुम्हारा भी दिन अच्छा हो.' सोशल मीडिया पर सुजैन खान का कमेंट वायरल हो रहा है. बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी की खबरें चर्चा में हैं. बीते कुछ समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. चाहे बॉलीवुड की पार्टीज हों या फिर वेकेशन दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. वहीं अब चर्चा है कि दोनों इसी साल शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है.
Featured Video Of The Day Murshidabad में NDTV Reporter Manogya Loiwal के साथ बदसलूकी | Babri Masjid | Bengal | Humayun Kabir