सबा अली खान ने शेयर की जेह और Kareena Kapoor की फोटो, बोलीं- बच्चे का नाम रखने का अधिकार सिर्फ...

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर (Jehangir) रखा है. इसे लेकर सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सबा अली खान ने करीना और सैफ के बेटे को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान जब से मम्मी बनी हैं उनके छोटे बेटे का नाम सुर्खियों में हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर (Jehangir) रखा है. इस नाम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. लेकिन सैफ अली खान की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने इस बात को लेकर जवाब दिया है. सबा अली खान ने भाभी करीना कपूर और भतीजे जेह की एक फोटो शेयर की है और उसके साथ ही उन लोगों को सलाह दी है जेह के नाम को लेकर कमेंट कर रहे हैं. 

नुसरत जहां से पूछा 'बेटे का चेहरा कब दिखाएंगी' तो एक्ट्रेस बोलीं- उसके पापा से पूछो...

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) और जेह की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मम्मा और जान जेह. मां अपने गर्भ में बच्चे को रखती है और उसे एक जिंदगी देती है. तो माता और पिता को ही बच्चे से जुड़े सारे अधिकार हैं कि वह कैसे बड़ा होगा और उसका क्या नाम होगा. कोई दूसरा यह नहीं कर सकता है, फिर वह चाहे परिवार के सदस्य ही क्यों न हों. बेशक वह सुझाव दे सकते हैं. यह मां की आत्मा है जिसने बच्चे को पोषित किया है. सिर्फ माता-पिता का ही पूरा अधिकार है. यह आपको याद दिलाने की कोशिश है कि इस बात का सम्मान करें. आज, कल और हमेशा. लव यू भाब्स और बेबी जेह. बुआजान की तरफ से प्यार.' इस तरह उन्होंने नाम को लेकर निशाना साधने वालों को जवाब दिया है. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Murder Mystery: नीले Drum में नमक डाल कर रखा था शव..बच्चों संग पत्नी लापता|Alwar |Top News
Topics mentioned in this article