सास-बहू के ड्रामे के लिए हो जाइए तैयार, 'सास की सास बनूंगी मैं' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाई धूम, 5 लाख पार मिल चुके हैं व्यूज

saas ki saas banungi mai trailer On Youtube: शुभी शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'सास की सास बनूंगी मैं' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है, जिसे देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूट्यूब पर छाया 'सास की सास बनूंगी मैं' का ट्रेलर
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की धड़कन शुभी शर्मा एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीतने आ रही हैं. उनकी नई फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और आते ही छा गया. शुभी शर्मा का अलग अंदाज और दमदार डायलॉग्स देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. फिल्म की कहानी सास और बहू के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें तीन सासें हैं, जो अपनी-अपनी बहुओं को तरह-तरह से टॉर्चर करती हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब बहुएं अत्याचार का बदला लेने की ठान लेती हैं. ट्रेलर में शुभी शर्मा का कड़क अंदाज देखकर फैंस कह रहे हैं, ये बहू तो सबकी सास बनकर रहेगी!

शुभी शर्मा इस फिल्म में एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं, जो सहनशीलता की मिसाल है. लेकिन जब बर्दाश्त से बाहर हो जाता है, तो वह अपने साथ हुए हर अन्याय का हिसाब बराबर करती है. शुभी के फैंस उनके इस अवतार को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है, जबकि कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है. म्यूजिक की जिम्मेदारी ओम झा ने संभाली है, और गाने लिखे हैं भोजपुरी के फेमस गीतकार प्यारे लाल यादव और अरबिंद तिवारी ने. 

  
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने लगे. सबका यही कहना है कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज होनी चाहिए. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शुभी शर्मा और पूरी टीम ने कुछ बड़ा और धमाकेदार तैयार किया है. तो भाई, तैयार हो जाइए! शुभी शर्मा अपनी नई फिल्म सास की सास बनूंगी मैं से एक बार फिर आपका दिल जीतने आ रही हैं. अब बस रिलीज डेट का इंतजार है, और फैंस पहले से ही गिनती शुरू कर चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी