प्रॉपर्टी के लिए इस शख्स का लालची रिश्तेदारों ने किया कत्ल तो बदला लेने लौट आया 'सामरी'- पढ़ें खौफनाक दास्तान

एक शख्स का जमीन जायदाद के लिए कत्ल और फिर उसका बदला लेने के लिए वापस आना, यह फिल्मी दास्तान आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
'सामरी' की खौफनाक दास्तान
नई दिल्ली:

मालदार शख्स और लालची रिश्तेदार. यह एक पुराना फलसफा है जो फिल्मों से लेकर आम जिंदगी में देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक शख्स जो पूजा पाठ में यकीन करता था. खूब मालदार भी था. लेकिन उसके रिश्तेदार लालच में एक दिन उसका कत्ल कर देते हैं. वह मर तो जाता है, लेकिन बदला लेने के लिए लौटता है. शायद यह दास्तान सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. लेकिन यह कहानी रील लाइफ की है. जो हॉरर फिल्मों के शौकीनों को खूब पसंद आती है. हम बात कर रहे हैं 1985 की हॉरर फिल्म 'सामरी' की. इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और खूब पसंद भी किया गया था.

कोहरे से भरी अंधेरी रात में यह लड़की गाती थी गाना तो कांपने लगते थे गांववाले, 20 साल बाद खुला यह रहस्य
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: RJD के निशाने पर Deputy CM Vijay Sinha, ये है वजह | Tejashwi Yadav