'सामरी' की खौफनाक दास्तान
नई दिल्ली:
मालदार शख्स और लालची रिश्तेदार. यह एक पुराना फलसफा है जो फिल्मों से लेकर आम जिंदगी में देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक शख्स जो पूजा पाठ में यकीन करता था. खूब मालदार भी था. लेकिन उसके रिश्तेदार लालच में एक दिन उसका कत्ल कर देते हैं. वह मर तो जाता है, लेकिन बदला लेने के लिए लौटता है. शायद यह दास्तान सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. लेकिन यह कहानी रील लाइफ की है. जो हॉरर फिल्मों के शौकीनों को खूब पसंद आती है. हम बात कर रहे हैं 1985 की हॉरर फिल्म 'सामरी' की. इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और खूब पसंद भी किया गया था.
Featured Video Of The Day
Telangana-Chevella Bus Accident: Stone Chips से भरा ट्रक बस Bus पर पलटा | 19 लोगों की मौत