Ruslaan Box Office Collection Day 1: आयुष शर्मा की रुसलान पर भारी पड़ी साउथ की रतनाम, ओपनिंग में गाड़े झंडे

Ruslaan Box Office Collection Day 1: 26 अप्रेल को रिलीज हुई सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की रुसलान पर साउथ के सुपरस्टार की नई फिल्म रतनाम भारी पड़ती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ruslaan Box Office Collection Day 1: रुसलान कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Ruslaan Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर 26 अप्रैल को दो फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें एक बॉलीवुड की रुसलान है. इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी फिल्म साउथ सुपरस्टार विशाल की है, जिसका नाम रतनाम है. दोनों ही फिल्मों ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी. लेकिन कमाई के मामले में जमीन और आसमान का अंतर नजर आया. वहीं रतनाम ने रुसलान को धोबी पछाड़ देते हुए अच्छी ओपनिंग अपने नाम कर ली है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि साउथ की फिल्म एक बार फिर बॉलीवुड पर भारी पड़ गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आयुष शर्मा की रुसलान ने पहले दिन 60 लाख की ओपनिंग भारत में की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. बजट की बात करें तो 25 करोड़ का बताया जा रहा है. जबकि फिल्म को करण बुटानी ने डायरेक्ट किया है और सुश्री मिश्रा, विद्या मालवड़े और जगपति बाबू अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

रतनाम फिल्म की बात करें तो ओपनिंग डे पर विशाल की फिल्म ने 2.3 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि फिल्म भी लो बजट की है. मूवी की बात करें तो हरि द्वारा डायरेक्ट की गई इस तमिल फिल्म में विशाल, प्रिया भवानी शंकर, गौतम, योगी बाबू और मुरली शर्मा अहम रोल में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि विशाल की मार्क एंटनी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हुई नजर आई थी.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया