रूपिन पाहवा का 'आसमान' गाना हुआ रिलीज, बुल्गारिया मॉडल के साथ अलग अंदाज में दिखे वत्सल शेठ

मशहूर सिंगर, संगीतकार और गीतकार रूपिन पाहवा इन दिनों अपनी नए सॉन्ग को लेकर चर्चा में हैं. उनके नए गाने का नाम 'आसमान' है, जिसे रूपिन पाहवा ने रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूपिन पाहवा का 'आसमान' गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर, संगीतकार और गीतकार रूपिन पाहवा इन दिनों अपनी नए सॉन्ग को लेकर चर्चा में हैं. उनके नए गाने का नाम 'आसमान' है, जिसे रूपिन पाहवा ने रिलीज कर दिया है. इस गाने को फिल्म टार्ज़न: द वंडर कार मूवी के मशहूर अभिनेता वत्सल शेठ और मार्गो कूपर (मिस वर्ल्ड बुल्गारिया 2019) पर फिल्माया गया हैं. जिसमें दोनों की काफी खूबसूरत कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. 'आसमान' गाने के वीडियो का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. जबकि गाने के बोल रूपिन पाहवा ने लिखे हैं.

वहीं आईसीओएनवाईके और रूपिन पाहवा ने कंपोज किया है. रूपिन पाहवा एक युवा कलाकार हैं, जिन्होंने "वीरे दी वेडिंग" और "कोई नहीं एंड मोर" जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए प्लेबैक और संगीत तैयार किया है. गाने के लॉन्च पर, रूपिन पाहवा ने कहा, "मेरे नए गीत आसमान के साथ, जो मुझे लगता है कि हर आयु वर्ग का एक गीत है और सभी को पसंद आएगा, मैं ऐसा संगीत बनाते रहना चाहता हूं जो मेरे प्रशंसकों और अन्य लोगों के दिलों को छू जाए." 

Featured Video Of The Day
MP Satna Viral Video: सतना में बस की बाइक से टक्कर होने पर Bus Conductor को चप्पल से पीटा
Topics mentioned in this article