72 करोड़ की ओपनिंग से लेकर 31.5 करोड़ की कमाई तक, सिनेमाघरों में सात दिनों तक चली पुष्पा 2 की आंधी, जानिए किस दिन कमाए कितने रुपये

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन के मुताबिक ये फिल्म एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बना चुकी है. इस रिकॉर्ड के मुताबिक फिल्म ने पूरे सात दिन तक लगातार तीस तीस करोड़ रु. की कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सात दिन बाद भी नहीं थमी पुष्पा की आंधी, सातवें दिन भी फिल्म ने की कमाई
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2: द रूल लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. बॉक्स ऑफिस पर अब भी इस फिल्म का सफर थमा नहीं है. थमना तो दूर की बात है. अब तक इस फिल्म की कमाई की रफ्तार तक धीमी नहीं पड़ी है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म अलग अलग भाषाओं में रिलीज की गई है. और, हर भाषा में पुष्पा 2 राइज का जलवा वही है जो उसकी मूल भाषा में है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन के मुताबिक ये फिल्म एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बना चुकी है. इस रिकॉर्ड के मुताबिक फिल्म ने पूरे सात दिन तक लगातार तीस तीस करोड़ रु. की कमाई की है. इसके अलावा सारे वर्जन मिलाकर फिल्म की कमाई की रफ्तार क्या रही चलिए जान लेते हैं.

कैसी रही फिल्म की कमाई?

अल्लू अर्जुन की ये मूवी कमाई के मामले में सारे अंदाजों से आगे निकल चुकी है. फिल्म को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट भी अब तक पहले की ही तरह बरकरार है. इस एक्शन पैक्ड ड्रामे को देखने के लिए फैन्स पहले की ही तरह थियेटर में पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी इस फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रु रहा. जो एक नया बेंचमार्क बन गया है. फिल्म ने लगातार तीस करोड़ के आसपास की कमाई की है. पुष्पा 2 द रूल का अब तक का सफर काफी एक्स्ट्राऑर्डिनरी रहा है. पहले दिन फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 72 करोड़ रु. रहा. अगले दिन ये कलेक्शन 59 करोड़ रु. रहा. तीसरे दिन फिल्म ने 74 करोड़ रु. कमाए. इस कलेक्शन ने फिल्म को इंडियन सिनेमा में बिगेस्ट नॉन हॉलीडे इवेंट बना दिया. इसके आगे की बात करें तो फिल्म ने रविवार को 86 करोड़ रु., सोमवार को 48 करोड़. रु., मंगलवार को 31.5 करोड़ रु. कमाए.

फिल्म की खासियत

पुष्पा टू द रूल को डायरेक्ट किया है सुकुमार ने. जिसमें अल्लू अर्जुन खुद टाइटल रोल पुष्पा में हैं. इसके अलावा रश्मिका मंधाना बनी हैं उनकी श्रीवल्ली. फहद फासिल इस पार्ट में भी अहम रोल में हैं. फिल्म को प्रड्यूस किया है मैत्री मूवी मेकर्स ने और म्यूजिक रिलीज किया है टी सीरीज ने. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meta ने Mark Zuckerberg के बयान पर भारत के मंत्री Ashwini Vaishnav से मांगी माफी