अक्षय कुमार की' भूत बंगला' में नजर आएगा RRR का ये एक्टर, करेगा ऐसा रोल ?

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को लेकर लगातार नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. अब अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर ऐसी खबरें सामने आई है,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार की' भूत बंगला' में नजर आएगा RRR का ये एक्टर
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को लेकर लगातार नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. अब अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर ऐसी खबरें सामने आई है, जिसे जानने के बाद 'भूत बंगला' का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो सकती है. दरअसल राम चरण मुंबई में डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ सेट पर नजर आए, जिससे अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'भूत बंगला' में उनकी मौजूदगी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. अगर ये अफवाहें सच साबित होती हैं, तो फैंस इस रोमांचक सहयोग को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

20 मार्च 2025 को मुंबई में एक बड़ी खबर सामने आई, जब साउथ के सुपरस्टार राम चरण को मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ फिल्म 'भूत बंगला' के सेट पर देखा गया. यह फिल्म बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अगली हॉरर-कॉमेडी है, जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. राम चरण का सेट पर होना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि वह इस फिल्म में एक खास किरदार या कैमियो में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस खबर ने फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है.

Advertisement

राम चरण, जो 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके हैं, अगर इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो यह पहली बार होगा जब वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी पहले भी 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया' और 'गरम मसाला' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है, और अब राम चरण के जुड़ने की संभावना से यह फिल्म और भी खास हो सकती है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तब्बू, वामिका गब्बी, परेश रावल और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: क्या करणी सेना ने योगी के हिंदुत्व के एजेंडे को झटका दिया है? | Muqabla