आरआरआर का 'नाचो नाचो' सॉन्ग रिलीज, वीडियो में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने यूं मचाई धूम

आरआरआर (RRR) मास एंथम का लिरिकल वीडियो रिलीज कर दिया गया है. वीडियो में राम चरण और जूनियर एनटीआर की एकसाथ डांस करते हुए झलक भी साझा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरआरआर (RRR) का 'नाचो नाचो' सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

सुपरहिट बाहुबली सीरीज से भी कुछ बड़ा जल्द दस्तक देने के लिए तैयार है जिसे 'आरआरआर' नाम दिया गया है. उम्दा विसुअल्स से भरपूर इस फिल्म को 7 जनवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा. आरआरआर (RRR) मास एंथम का लिरिकल वीडियो रिलीज कर दिया गया है. वीडियो में राम चरण और जूनियर एनटीआर की एकसाथ डांस करते हुए झलक भी साझा की गई है. बैकग्राउंड में फिल्म का भव्य सेट दिखाई दे रहा है. एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की टीम को कोरियोग्राफर और अन्य क्रू मेंबर्स के साथ भी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.

इस गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस मूव्स हैं, ये दोनों आरआरआर (RRR) में स्क्रीन स्पेस भी साझा करेंगे. स्वतंत्रता पूर्व भारत पर आधारित, यह फिल्म प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों, कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों की काल्पनिक कहानी है, जिसे जूनियर एनटीआर और राम चरण द्वारा चित्रित किया गया है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: देशभर में Monsoon की 'ओवरटाइम' तबाही! नदी, नाले उफान पर, शहर-शहर मचा हाहाकार