सिर्फ 98 सेकंड में बिक गए RRR के सारे टिकट, पढ़ें कहां हुआ यह करिश्मा

राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर लगातार नए करिश्मा कर रही है. अब तो ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RRR ने बनाया यह रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वह दुनिया भर में हंगामा बरपा जाती है. बाहुबली के बाद वह आरआरआर लेकर आए और इस फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फिल्म ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, गारंटी जो आपने पहले कभी सुना और देखा नहीं होगा. बियॉन्ड फेस्ट ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि आरआरआर के 9 जनवरी को होने वाले शो की 932 टिकटें सिर्फ 98 सेकंड में ही बिक गईं. इस तरह फैन्स का उत्साह एक बार फिर दोगुना हो गया है.

बियॉन्ड फेस्ट ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है, 'यह ऑफिशल और ऐतिहासिक है. आरआरआर फिलम की चाइनीज आईमैक्स पर सारी टिकटें 98 सेकंड में ही बिक गईं. भारतीय फिल्म की इस तरह की स्क्रीनिंग इससे पहले कभी नहीं हुई क्योंकि इससे पहले आरआरआर जैसी फिल्म कभी नहीं बनी.' इस तरह फिल्म का क्रेज जबरदस्त देखने को मिल रहा है. फैन्स के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं.

बता दें कि राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में भी शामिल है. आरआरआर फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए थे. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
BREAKING: NCR बंद करें सारी Physical Classes, हमसे पूछे बिना ना हटाएं पाबंदियां : Pollution पर SC सख्त