RRR VFX Video: देखें कैसे शूट हुई जूनियर एनटीआर और तेंदुए की फाइट
नई दिल्ली:
जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर को उसकी भव्यता के लिए खूब पसंद किया गया. एस.एस. राजामौली की फिल्म ने जहां पहले बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, उसके बाद फिल्म ओटीटी पर भी खूब हिट रही. लेकिन फिल्म के ग्रफिक्स की जमकर तारीफ हुई. इनकी तारीफ न सिर्फ नेशनल लेवल पर बल्कि इन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब सराहा गया. फिल्म का वह सीन काफी पॉपुलर हुआ जिसमें जूनियर एनटीआर ढेर सारे जंगली जानवरों के साथ फिरंगियों पर हमला करते हैं. इसी सीन का एक वीएफएक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और देखा जा सकता है कि वीएफएक्स के जरिये इस सीन को किस तरह फिल्माया गया है.
Featured Video Of The Day
West Bengal में बाबरी और गीता विवाद के बीच, Sukanta Majumdar का TMC नेता पर बड़ा आरोप