आरआरआर में तेंदुए और बाघ से जूनियर एनटीआर ने यूं की थी फाइट, वीएफएक्स वीडियो देख पड़ जाएंगे हैरत में

RRR VFX Video: आरआरआर फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़े और फिल्म के कई सीन्स तो यादगार बन गए. आइए दिखाते हैं जूनियर एनटीआर और तेंदुए की लड़ाई को किस तरह फिल्माया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
RRR VFX Video: देखें कैसे शूट हुई जूनियर एनटीआर और तेंदुए की फाइट
नई दिल्ली:

जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर को उसकी भव्यता के लिए खूब पसंद किया गया. एस.एस. राजामौली की फिल्म ने जहां पहले बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, उसके बाद फिल्म ओटीटी पर भी खूब हिट रही. लेकिन फिल्म के ग्रफिक्स की जमकर तारीफ हुई. इनकी तारीफ न सिर्फ नेशनल लेवल पर बल्कि इन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब सराहा गया. फिल्म का वह सीन काफी पॉपुलर हुआ जिसमें जूनियर एनटीआर ढेर सारे जंगली जानवरों के साथ फिरंगियों पर हमला करते हैं. इसी सीन का एक वीएफएक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और देखा जा सकता है कि वीएफएक्स के जरिये इस सीन को किस तरह फिल्माया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lazarus Hacker Group: पहले लिया Kim Jong के मजाक का बदला, अब उड़ाए 300 Million Dollars के Japenese Bitcoins
Topics mentioned in this article