सलमान खान के लिए आरआरआर के एक्टर राम चरण ने दे दी ये कुर्बानी, तभी तो कहते हैं 'किसी का भाई किसी की जान'

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का येनतम्मा सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. लेकिन आप जानते हैं आरआरआर एक्टर राम चरण ने भाईजान के लिए क्या कुर्बानी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान और राम चरण के गाने येनतम्मा का यूट्यूब पर धमाल
नई दिल्ली:

सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है. जहां फैंस के बीच भाईजान का पोस्टर फैंस का दिल जीतता है तो वहीं हाल ही में रिलीज हुई येनतम्मा गाना सोशल मीडिया पर इतिहास बना रहा है. इस गाने में केवल सलमान ही नहीं बल्कि किसी का भाई किसी की जान के एक्टर वेंकटेश, पूजा हेगड़े और आरआऱआर स्टार रामचरण भी नजर आ रहे हैं. वहीं साउथ और बॉलीवुड का ये तड़का यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. जहां टॉप 10 में गाना बना हुआ है तो वहीं इसे कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं. इसी बीच राम चरण के गाने में कैमियो को लेकर नई खबर सामने आई है कि उन्होंने इस सॉन्ग के लिए कोई फीस नही ली है, जिसे सुनकर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

यूट्यूब पर बीते दिन रिलीज हुआ सलमान खान का येनतम्मा गाना 13 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पा चुका है. जबकि म्यूजिक में नंबर वन पर ट्रैंड कर रहा है. वहीं स्क्रीन पर सलमान खान और रामचरण को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस गाने पर रिएक्शन देते हुए कमेंट में एक यूजर ने लिखा, यह साउथ या बॉलीवुड नही बल्किन इंडियन सिनेमा है. दूसरे ने लिखा, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मैसेज है. इस मास्टरपीस को कभी खत्म ना होने दें. वहीं फैंस सलमान खान के लुंगी लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं खबरें हैं कि राम चरण ने सलमान खान के इस गाने के लिए कोई फीस नहीं ली है, जिसके चलते फैंस और ज्यादा प्यार दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने बिहार के चुनावी समीकरण पर क्या कहा? | NDTV Exclusive