रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन बनाकर की गलती ? एक ही फिल्म में लगा डाला तीन फिल्मों का बजट, पुष्पा की आंधी से पहले कमाने होंगे इतने करोड़

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी तीनों की लागत जोड़ भी दी जाए भी सब मिलाकर बजट सिंघम अगेन के कुल बजट से कम ही बैठता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंबा, सूर्यवंशी और खुद सिंघम पर भारी पड़ा सिंघम अगेन का बजट
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की मूवीज दर्शकों की हमेशा ही फेवरेट रही हैं. फिर वो चाहें सिंघम हों, सिंबा या सूर्यवंशी ही क्यों न हो. इसी कॉप यूनिवर्स पर कामयाबी के कॉन्फिडेंस के साथ रोहित शेट्टी सिंघम अगेन लेकर आए. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी तीनों की लागत जोड़ भी दी जाए भी सब मिलाकर बजट सिंघम अगेन के कुल बजट से कम ही बैठता है. इस लिहाज से देखा जाए तो सिंघम अगेन अब तक की कमाई से अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. और, अब बहुत जल्द सिंघम अगेन पर पुष्पा 2 द रूल का खतरा मंडराने लगेगा.

सिंघम अगेन की अब तक की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन बनाने में रोहित शेट्टी ने खूब जमकर पैसा बहाया. जिसकी वजह से फिल्म की लागत 340 करोड़ रु. तक पहुंच गई. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स की मानें तो बीस दिन में सिंघम अगने ने 261.10 करोड़ रु. की कमाई की है. ये आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस का है. फिल्म बनी 310 करोड़ रुपये में इसके अलावा फिल्म के प्रमोशन पर 30 करोड़ रु. खर्च किए गए. जिसके बाद फिल्म की कुल लागत 340 करोड़ रु. हो गई. अब तक फिल्म ने जो कमाई की है, उसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को अभी कम से कम 79 करोड़ रु. और कमाने चाहिए. लेकिन 5 दिसंबर को पुष्पा 2 द रूल रिलीज हो जाएगी. जिसके बाद फिल्म की कमाई की स्पीड और धीमी पड़ सकती है.

सिंबा, सूर्यवंशी का बजट

इससे पहले की रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की मूवीज देखें तो सिंघम 40 करोड़, सिंघम रिटर्न्स 105 करोड़, सूर्यवंशी 165 करोड़ और सिंबा 80 करोड़ रु. के बजट से बनकर तैयार हो गई थी. जिसके बाद ये सब मिलाकर कुल बजट होता है 350 करोड़. इस लिहाज से कम बजट में बनी ये फिल्में सिंघम अगेन के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद साबित हुईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार