Rohit Shetty Injured: शिल्पा शेट्टी के बाद अब 'इंडियन पुलिस फोर्स' के सेट पर घायल हुए रोहित शेट्टी, पढ़ें डिटेल्स

Rohit Shetty Injured: मशहूर निर्देशक और निर्माता रोहित शेट्टी के चाहने वालों की लिए बुरी खबर है. वह शूटिंग के वक्त घायल हो गए हैं, जिसके बाद रोहित शेट्टी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मशहूर निर्देशक अपने बहुतचर्चित वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rohit Shetty Injured: 'इंडियन पुलिस फोर्स' के सेट पर घायल हुए रोहित शेट्टी
नई दिल्ली:

मशहूर निर्देशक और निर्माता Rohit Shetty के चाहने वालों की लिए बुरी खबर है. वह शूटिंग के वक्त घायल हो गए हैं, जिसके बाद रोहित शेट्टी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मशहूर निर्देशक अपने बहुतचर्चित वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे थे. इस वेब सीरीज की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी, जहां उनके साथ यह हादसा हुआ. फिलहाल रोहित शेट्टी हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं. इस बारे में उनके प्रवक्ता ने जानकारी दी है. 

निर्देशक के प्रवक्ता ने कहा, 'Rohit Shetty को कल रात अपनी आगामी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के लिए एक एक्शन सीक्वेंस करते समय उंगलियों पर कुछ मामूली चोट लग गई है. चोट का तुरंत इलाज किया गया। और, घटना के तुरंत बाद उन्होंने अपनी शूटिंग फिर से शुरू कर दी.' शहर के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के दौरान गोलमाल के निर्देशक के हाथ में चोट लग गई थी.

इससे पहले 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के वक्त अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी घायल हो गई थीं. उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था. जिसके बाद शिल्पा शेट्टी को लंबा रेस्ट लेना पड़ा था. बात करें वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की तो इसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसका प्रीमियर विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। इससे पहले, निर्माताओं ने वेब सीरीज का दिल्ली शेड्यूल को पूरा किया था. इस वेब सीरीज Rohit Shetty के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?