गोलमान 5 को लेकर रोहित शेट्टी ने दिया बड़ा अब अपडेट, बताया कब आएगी अजय देवगन की ये कॉमेडी फिल्म

रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं. अब तक वह कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. उनकी पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गोलमान 5 को लेकर रोहित शेट्टी ने दिया बड़ा अब अपडेट
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं. अब तक वह कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. उनकी पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी इस वेब सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. इंडियन पुलिस फोर्स के दौरान रोहित शेट्टी ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी गोलमाल को लेकर बड़ी खुलासा किया है. गोलमाल 5 को लेकर दिग्गज एक्टर ने बड़ा अपटेड दिया है. 

अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार जब अजय देवगन के साथ गोलमाल 5 पर अपडेट मांगा गया, तो रोहित ने साफ किया है कि सिंघम अगेन के बाद गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म पर काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'गोलमाल 5 निश्चित रूप से बनेगी. प्रतिक्रिया को देखते हुए, मुझे इसे थोड़ा जल्दी बनाना होगा. मुझे लगता है कि आपको अगले 2 सालों में गोलमाल 5 मिल जाएगी.' निर्देशक ने वादा किया कि नई गोलमाल फिल्म फ्रेंचाइजी के पिछले हिस्सों की तुलना में ज्यादा शानदार होगी.

रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है, आज के समय में सिनेमा को ऑल द बेस्ट और गोलमाल जैसी फिल्मों की तुलना में भव्य और बड़ा होना चाहिए, जो मैंने उस समय बनाई थीं. मैं गोलमाल में एक्शन नहीं जोड़ सकता, लेकिन मैं सिनेमा का स्केल बढ़ा सकता हूं. गोलमाल के बहुत सारे फैंस हैं और मैं फैंस के लिए यह ब्रांड बना रहा हूं. अगली गोलमाल फिल्म बड़ी और बेहतर होगी. आपको बता दें कि वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह सीरीज 19 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले Air Force के अधिकारियों से खास बातचीत