IND vs BAN: गुरुवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला चल रहा है. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में सौम्या सरकार को कैच आउट किया है. उनका कैच केएल राहुल ने लपका. वहीं हर्षित राणा के ओवर में विराट कोहली ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को कैच आउट किया. लेकिन इस मैच में अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए हैं. उनकी हैट्रिक किसी और की वजह से नहीं बल्कि कैप्टन रोहित शर्मा की वजह से चूक गई.
दरअसल अक्षर पटेल ने लगातार तंजीद हसन और मुशफिकुर रहीम को आउट किया. वह तीसरी बॉल पर जाकिर अली का विकेट चटकाने की वाले थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उनकी कैच को छोड़ दिया. इंडियन कैप्टन की ओर से हुई इस मिस फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स मीम्स शेयर कर रोहित शर्मा के मजे ले रहे हैं. नीचे देखें फिल्मी मीक्स:-
आपको बता दें कि टॉस हारने के बाद इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करते। ऐसे में जो दोनों कप्तानों को चाहिए था वो मिल गया. रोहित ने कहा कि रोशनी में यहां बल्लेबाज़ी करना आसान होता है. रोहित ने कहा कि पिछले वनडे मैच के एकादश की तुलना में आज वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह बाहर हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.