सिंगल 'आदि-आदि' में रोहन मेहरा और सहर बाम्बा की दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री
नई दिल्ली:
रोहन मेहरा और सहर बाम्बा के एक साथ आने को लेकर दर्शकों ने काफी उत्साह दिखाया था. आदि आदि गाने में इस जोड़ी की केमेस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आज ही यह गाना हिट्ज़ म्यूज़िक पर रिलीज़ कर गया है. इस गाने को भारत की पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली और कंपोजर - रैपर - लिरिसिस्ट मेलो डी द्वारा गाया गया है. जबकि स्टेनली मेनिनो डी'कोस्टा ने इस वीडियो को डायरेक्ट किया है, जो देहरादून और धनोल्टी (उत्तराखंड) के कुछ अनदेखे लोकेशन्स पर शूट किया गया है.
Featured Video Of The Day
US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience