'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा आलिया-रणवीर का काफी अलग अंदाज, देख फैंस बोले- एकदम परफेक्ट जोड़ी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. दोनों कलाकारों के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन करण जौहर ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. दोनों कलाकारों के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन करण जौहर ने किया है. ऐसे में उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैंस के लिए अक्सर खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. 

करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से जुड़े तीन पोस्टर शेयर किए हैं. जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का बेहद खास अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसमें यह दोनों ट्रेडिशनल से कर वेस्टन तक, हर तरह के लुक में दिखाई दे रहे हैं. रेड साड़ी में आलिया भट्ट और रेड कुर्ते में रणवीर सिंह को लुक देखते ही बन रहा है. इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भा खुलासा हो गया है. 

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी की तारीफ की है. एक शख्स ने कमेंट में लिखा, 'एकदम परफेक्ट जोड़ी.' दूसरे ने लिखा, 'मेरी फेवरेट जोड़ी.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. 

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश