अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry The Nambi Effect) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस शुक्रवार फिल्म को रिलीज किया है. आर माधवन की यह फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी. बावजूद इसके फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry Box Office Collection) ने अपने पहले दिन काफी धीमी शुरुआत की. लेकिन दूसरे दिन आर माधवन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज रफ्तार पकड़ी. फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry) ने अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी की है.
पहले दिन आर माधवन की इस फिल्म ने महज 58 लाख रुपये की ओपनिंग की थी. फिल्म की ओपनिंग ने मेकर्स को काफी निराश किया, लेकिन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की बेहतरीन रफ्तार देखने को मिली है. इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 93 लाख रुपये की कमाई की. जो फिल्म की पहले दिन की कमाई से 60 प्रतिशत ज्यादा है. इसके साथ ही आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 1. 51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
आपको बता दें कि फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की कहानी एक जूनूनी साइंटिस्ट की. इस फिल्म में आर माधवन ने इसरो (ISRO) के भारतीय साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन का किरदार निभाया है. 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' आर माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में की गई है. इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या गेस्ट अपीरियंस के तौर पर दिखाई दिए हैं. फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' 1 जुलाई 2022 को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं में रिलीज हुई है.