आरजे सिमरन का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट, जानें फैंस के लिए क्या कहा

अपनी आवाज से लोकप्रियता बटोरने वाली मशहूर आरजे (रेडियो जॉकी) सिमरन नहीं रहीं. उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर 47 में अपने फ्लैट में आत्महत्या की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरजे सिमरन का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट
नई दिल्ली:

अपनी आवाज से लोकप्रियता बटोरने वाली मशहूर आरजे (रेडियो जॉकी) सिमरन नहीं रहीं. उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर 47 में अपने फ्लैट में आत्महत्या की है. पुलिस ने फिलहाल इसके पीछे की वजह जानने में लगी हुई है. रेडियो की दुनिया में आरजे सिमरन एक बड़ा नाम थीं. उन्होंने प्राइवेट रेडियो चैनल पर काम कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. वह रेडियो के जरिए लोगों से ढेरों बातें किया करती थीं, जो जिंदगी से जुड़े खास विचार भी शेयर किया करती थीं. 

आरजे सिमरन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद आरजे सिमरन का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है.आरजे सिमरन का आखिरी पोस्ट एक वीडियो है, जिसमें वह पंजाबी में विचार शेयर करती दिख रही हैं. वीडियो में आरजे सिमरन कहती हैं, 'तू अच्छा लगता है पर कहती नहीं.तेरी बातों पर भी खूब हंसी आती है. लेकिन जानकर हंसती नहीं. मेरे पर चांस मारने की जरूर नहीं है.' सोशल मीडिया पर आरजे सिमरन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि रेडियो के अलावा सोशल मीडिया की दुनिया में भी आरजे सिमरन काफी मशहूर थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. बीते कुछ वक्त से आरजे सिमरन फ्रीलांस के तौर पर काम कर रही थीं. वह जम्मू की रहने वाली थीं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Mahila Samman Yojana: LG ने महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश किए जारी | Breaking News