लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बीच रितेश देखमुख ने EVM पर दिया रिएक्शन, एक्टर ने कह डाली ये बात

इस बीच बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया के जरिए ईवीएम मशीन को लेकर बड़ी बात कह डाली है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है. रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईवीएम को लेकर रितेश देखमुख का रिएक्शन
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों की गिनती जारी है. अभी तक के आ रहे रुझानों में एनडीए गठबंधन को सफलता हासिल होती हुई दिखाई दे रही है. फिलहाल मतों की गिनती चालू है. लेकिन इस बीच बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया के जरिए ईवीएम मशीन को लेकर बड़ी बात कह डाली है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है. रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास पोस्ट शेयर करते रहते हैं. 

रितेश देशमुख ने मतों की गिनती के बीच अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'ईवीएम- एवरी वोट मैटर.' एक्टर की इस पोस्ट का मतलब है कि हर वोट मायने रखता है. सोशल मीडिया रितेश देशमुख का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर उनकी इस पोस्ट के लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों से जोड़कर देख रहे हैं. आपको बता दें कि रितेश देशमुख आखिरी बार मराठी फिल्म वेद में नजर आए थे. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट भी किया था. 

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: Golden Temple में बुजुर्ग सरदार ने कैसे बचाई सुखबीर सिंह बादल की जान, देखें वीडियो