पिता की फोटो पीछे रख रितेश देशमुख ने की मां की पूजा, लोग बोले- बेटा हो तो ऐसा...देखें Video

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां के पीछे एक्टर के दिवंगत पिता की तस्वीर रखी हुई है. रितेश की मां बैठी हुई हैं और रितेश थाली लेकर उनकी आरती कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रितेश देशमुख का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अपने माता-पिता से कितना प्यार करते हैं, इस बात का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर लगाया जा सकता है. रितेश का इंस्टाग्राम उनके माता-पिता के पोस्ट से भरा है और रितेश देशमुख का ये अंदाज कहीं न कहीं उनके फैन्स को भी खूब भाता है. हाल ही में रितेश देशमुख का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी मां की पूजा करते दिख रहे हैं. रितेश देशमुख के इस अंदाज ने एक बार फिर उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया है.

रितेश देशमुख का यह वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद है, जिसे फैन्स खूब लाइक व शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां के पीछे एक्टर के दिवंगत पिता की तस्वीर रखी हुई है. रितेश की मां बैठी हुई हैं और रितेश थाली लेकर उनकी आरती कर रहे हैं. रितेश, मां की पूजा करने के बाद उन्हें प्रसाद भी खिलाते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ये बंधन तो प्यार का बंधन है' गाना सुना जा सकता है. रितेश देशमुख अक्सर जेनेलिया के साथ भी फनी वीडियोज पोस्ट करते हुए देखे जाते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रितेश और जेनेलिया की जोड़ी बॉलीवुड की क्यूटेस्ट जोड़ी है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj के Indian Coffee House में वैचारिक लंतरानी, कुंभ की तैयारियों पर चर्चा