Riteish Deshmukh ने 'एक विलेन' के डायलॉग पर दिए गजब के एक्सप्रेशंस, फैंस बोले- आप विलेन नहीं हीरो हैं...VIDEO

रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं. इस बार Ritesih Deshmukh ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है, जिसे देखकर फैंस की नजरें उन पर ठहर सी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रितेश देशमुख ने बोला 'एक विलेन' का डायलॉग
नई दिल्ली:

Riteish Deshmukh ने अपने बॉलीवुड करियर में हमें कई अमेजिंग कॉमेडी फिल्में दी हैं. 'हे बेबी' का तन्मय हो या 'धमाल' का देशबंधु, अपनी जबरदस्त कॉमेडी से रितेश हमें हंसाने में हमेशा कामयाब रहे हैं. रितेश देशमुख का जबरदस्त कॉमेडी अंदाज फिल्मों में कई बार हमने देखा है, इसके अलावा उनका फन लविंग कैरेक्टर भी फैंस का फेवरेट है. लेकिन इसके साथ ही इस फन लविंग एक्टर की फिल्म 'एक विलेन' का ग्रे शेड कैरेक्टर भी जबरदस्त हिट रहा है. वैसे तो सोशल मीडिया पर रितेश और जेनेलिया के मस्ती भरे वीडियोज फैंस को हंसने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन रितेश देशमुख के लेटेस्ट वीडियो में उनकी स्माइल किसी को भी उनका दीवाना बना सकती है.

रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं. इस बार Ritesih Deshmukh ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है, जिसे देखकर फैंस की नजरें उन पर ठहर सी गई हैं. दरअसल, रितेश देशमुख ने अपनी उस फिल्म के डायलॉग पर इंस्टा रील बनाई है, जिसमें उन्होंने विलन का किरदार निभाया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश देशमुख ब्लैक कलर की शर्ट पहने हुए हैं और अपना सिर अपने हाथ पर टिकाये हुए बैठे हैं. इतने में 'एक विलन' फिल्म का डायलॉग सुनाई देता है 'ऐ विलन' जिसे सुनकर रितेश कैमरे की तरफ देखते हैं और जैसे ही स्माइल वर्ड सुनाई देता है वे किलिंग स्माइल देते हैं. इस वीडियो में रितेश देशमुख के एक्सप्रेशंस बहुत ही लाजवाब है. 

Advertisement

फिल्मों में कॉमेडी, मस्ती और प्यार करने वाला एक एक्टर जब ग्रे शेड किरदार निभाता है तो उसके लिए रोल काफी चैलेंजिंग हो जाता है. लेकिन 'एक विलेन' फिल्म में सीरियल किलर राकेश महाडकर के ग्रे शेड कैरेक्टर को रितेश देशमुख ने बड़े पर्दे पर बखूबी निभाया है. सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख के इस वीडियो पर फैंस प्यार की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'मेरा फेवरेट विलेन' तो दूसरे ने लिखा है, 'आप विलेन नहीं हीरो हो सर'. वहीं एक फैन ने रितेश की स्माइल की तारीफ करते हुए 'स्वीट स्माइल' लिखा है. 

Advertisement

ये भी देखें: 

Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच