'ब्रह्मास्त्र' के हिट होने पर सोशल मीडिया पर छाया ऋषि कपूर का वीडियो, हिंदी फिल्मों को लेकर कही थी यह बात

रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज होने के बाद ऋषि कपूर का यह वीडियो वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋषि कपूर का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर भले ही अब हमारे बीच ना हों, लेकिन उनकी बातों को लोग आज भी याद करते हैं. उनके वीडियोज और तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ऐसे में दिवंगत एक्टर का एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे हिंदी फिल्मों को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज होने के बाद ऋषि कपूर का यह वीडियो वायरल हुआ है. गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में ऋषि कपूर बहुत ही लाइट मूड में दिखाई दे रहे हैं. वे वीडियो में कहते हैं कि फिल्म में उनका रोल क्या है इसे लेकर सवाल मत पूछना. एक्टर कहते हैं, "हम खुद हंसते हैं, दूसरों को देखते हैं, क्या रोल". एक्टर आगे कहते हैं, "जब किसी भी एक्टर से पूछा जाता है कि रोल क्या है, पिक्चर किसके बारे में हैं, सब बोलते हैं कि ये डिफरेंट है. इसमें क्या डिफरेंट है? हर हिंदी पिक्चर एक जैसी होती है. आपको रोल थोड़ा बहुत 19-20 हो सकता है इधर उधर. हमारी पिक्चरें क्यों अलग नहीं होती हैं? इसकी वजह है कि हम बेसिकली लव स्टोरियां ही बनाते हैं. म्यूजिकल लव स्टोरीज. अब उसमें आप पुलिस का रोल कर लीजिए, लॉयर का रोल कर लीजिए या डॉक्टर का रोल कर लीजिए, बिजनसमैन का रोल कर लीजिए, आप गानें तो गाओगे गाओगे. 50 डांसर आपके पीछे तो होंगे ही होंगे. तो क्यों हम कहते हैं कि डिफरेंट है?".

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?