ऋषि कपूर ने ‘खुल्लम खुल्ला’ में किया था खुलासा, पिता राज कपूर के वैजयंती माला से अफेयर के बाद मां कृष्णा के साथ छोड़ दिया था घर, चले गए थे चित्रकूट

ऋषि कपूर ने खुल्लम खुल्ला में लिखा था, “मैं बहुत छोटा था, जब मेरे पिता का नरगिस जी के साथ अफेयर था. लेकिन पापा वैजयंतीमाला से जुड़े तो मां ने मुझे लेकर घर छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऋषि कपूर ने किया था दावा वैजयंतीमाला के साथ था पिता का अफेयर
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' में अपने और अपनी फैमिली के बारे में बहुत सी बातों का खुलासा किया था. उन्होंने नरगिस और वैजयंतीमाला के साथ अपने पिता के रिलेशन के बारे में भी लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा कि उनके पिता राज कपूर के नरगिस के साथ संबंध थे, दोनों के संबंधों के बारे में परिवार को पता था और इसके बाद भी घर में कुछ नहीं बदला. हालांकि वैजयंतीमाला की बात आई तो उनकी मां कृष्णा राज कपूर ने विरोध करना शुरू कर दिया. 

ऋषि कपूर लिखते हैं, मैं बहुत छोटा था, जब मेरे पिता का नरगिस जी के साथ अफेयर था. इसलिए मैं उनके रिश्ते से प्रभावित नहीं हुआ. मुझे याद नहीं है कि घर में इस कारण से कुछ हुआ हो, लेकिन मुझे याद है कि जब पापा वैजयंतीमाला से जुड़े थे, तो मेरी मां ने विरोध किया और हम मरीन ड्राइव के नटराज होटल में रहे और वहां से हम दो महीने के लिए चित्रकूट के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए. मेरी मां ने तब तक हार नहीं मानी, जब तक कि उसने अपने जीवन के उस अध्याय को समाप्त नहीं कर दिया.

हालांकि  बाद में वैजयंतीमाला ने इस अफेयर को फिल्म प्रमोशन के लिए एक चाल बताया था. ऋषि लिखते हैं कि कुछ साल पहले प्रकाशित एक इंटरव्यू में  वैजयंतीमाला ने मेरे पिता के साथ कभी संबंध होने से इनकार किया. उन्होंने दावा किया पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया गया. मैं भड़क गया था. दिखाओ कि अफेयर कभी नहीं हुआ? उन्हें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का कोई अधिकार नहीं था, क्योंकि वह अब सच्चाई बयां करने के लिए मौजूद नहीं हैं. 

Advertisement

जब किताब सामने आई, तो मीडिया के कई दोस्तों ने मेरा रिएक्शन जानना चाहा. समय के साथ मेरा गुस्सा शांत हुआ. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर पापा जीवित होते, तो वह वैजयंती माला के साथ अफेयर को इतने खुले तौर पर नकारते नहीं तो वह बेनकाब हो जाते. वह प्रचार के लिए भूखे नहीं थे. मेरे पिता अपना ज्यादातर समय अपनी शर्तों पर जीते थे.

Advertisement

 बता दें कि राज कपूर और वैजयंतीमाला ने नजराना (1961) और संगम (1964) में एक साथ काम किया. नजराना का निर्देशन सीवी श्रीधर ने किया था, वहीं संगम का निर्देशन और निर्माण राज कपूर ने किया था. फिल्म में राजेंद्र कुमार भी थे.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!