जब इस हीरोइन की लंबाई देख गुस्सा हो गए थे ऋषि कपूर, शूटिंग के लिए काटा बवाल, डायरेक्टर का काम करना हो गया था मुश्किल

ऋषि कपूर की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ, जिसने डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. दरअसल, यह कहानी तब की है जब ऋषि कपूर एक अभिनेत्री की लंबाई को लेकर नाराज हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋषि कपूर से लंबी थी ये हीरोइन, देखते ही चिढ़ गए एक्टर, शूटिंग बनी सिरदर्द
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ, जिसने डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. दरअसल, यह कहानी तब की है जब ऋषि कपूर एक अभिनेत्री की लंबाई को लेकर नाराज हो गए थे. उस समय ऋषि कपूर बॉलीवुड के मशहूर सितारे थे, और उनकी जोड़ी कई अभिनेत्रियों के साथ हिट रही थी. लेकिन इस फिल्म में अभिनेत्री की लंबाई उनके लिए परेशानी बन गई और वह बुरी तरह से गुस्सा हो गए. इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग तक करना मुश्किल हो गया था. 

यह किस्सा साल 1977 में आई फिल्म हम किसी से कम नहीं का है. इस फिल्म से जुड़े किस्से का वीडियो जीनत अमान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े गाने को वीडियो को शेयर कर बताया कि ऋषि कपूर को लंबा करने के लिए दो कुशन का इस्तेमाल किया गया था. एक्ट्रेस ने बताया, 'नासिर हुसैन की फिल्म हम किसी से कम नहीं की बात है, फिल्म में ऋषि थे और मेरा एक कव्वाली सॉन्ग में कैमियो था, यहां एक फ्लर्टिंग सीन शूट होना था, मेरी हाइट देख चिंटू जी चिढ़ गए'.

Advertisement

 एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'नासिर मुझे लकी चार्म मानते थे, क्योंकि मैंने उनकी यादों की बारात में काम किया था, और फिल्म हिट हुई, इसलिए फिल्म की कव्वाली में आने के लिए मुझसे अनुरोध किया, सोफे पर फ्लर्ट सीन करना था, ऋषि का काउच पर बैठने का सीन था, लेकिन सीन में हमारी हाइट में अंतर था, इससे चिंटू जी को चिढ़ होने लगी, फिर उन्हें एक नहीं बल्कि दो कुशन पर बैठाया ताकि एक्ट्रेस और एक्टर का बैलेंस बना रहे'. बता दें, जीनत अमान सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस आज 73 साल की हो रही हैं, लेकिन उनके स्टाइल और खूबसूरती में जरा भी कम नहीं आई है.

Featured Video Of The Day
Voter List Latest News : SIR पर NDA में मतभेद | Chandrababu Naidu | Bihar Voter List Revision