रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो पर्दे पर अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. यह सभी जानते हैं कि वह दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर के बेटे हैं. फिल्मी परिवार से संबंध रखने की वजह से रणबीर कपूर को शुरुआत से फिल्मों और एक्टिंग को लेकर अक्सर सलाह मिलती रही है. लेकिन उन्होंने एक बार पिता की सलाह के खिलाफ जाकर फिल्म की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म का नाम राजनीति है. राजनीति साल 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
राजनीति का निर्देशन प्रकाश झा ने किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा कैटरीना कैफ, मनोज बाजपेयी, अर्जुन रामपाल, नसीरुद्दीन शान, अजय देवगन और नाना पाटेकर जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में थे. यह साल 2010 की सबसे चर्चित फिल्मों में एक रही थी. लेकिन ऋषि कपूर ने रणबीर कपूर को राजनीति करने से मना कर दिया था. उन्होंने बेटे से कहा है कि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. ऐसे में रणबीर कपूर को इस फिल्म में काम नहीं करना चाहिए. लेकिन रणबीर कपूर ने पापा की सलाह नहीं मानी.
उन्होंने अपनी हिम्मत दिखाते हुए राजनीति करने का फैसला किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. राजनीति का कुल बजट 45 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. राजनीति भी रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. फिलहाल इन दिनों वह फिल्म रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग के सेट से रणबीर कपूर की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.