साउथ का ये सुपर स्टार करेगा छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार, नए लुक ने मचाई सनसनी

ऋषभ शेट्टी ने कंतारा-2 की रिलीज से पहले अपनी एक धमाकेदार फिल्म की अनाउंसमेंट की. इसके फर्स्ट लुक ने ही फैन्स के बीच हलचल मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋषभ शेट्टी एक और दमदार किरदार के साथ आने को हैं तैयार
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा के पावरहाउस, नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर ऋषभ शेट्टी और बेहतरीन डायरेक्टर संदीप सिंह ने भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी कहानियों में से एक "द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज" के लिए अपने कोलैब की अनाउंसमेंट की. कंतारा के साथ सिनेमा को फिर से रीडिफाइन करने के लिए जाने जाने वाले ऋषभ शेट्टी के पास एक शानदार फिल्म है जो लगातार मचअवेटेड फिल्मों का हिस्सा बनने वाले अकेले एक्टर बन चुके हैं. जैसे कि कंतारा 2 को ही ले लीजिए. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा जय हनुमान (2026) और द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज (2027). इस शानदार लाइनअप के साथ ऋषभ शेट्टी भारतीय सिनेमा में एक फ्रंट फोर्स के तौर पर अपनी जगह पक्की करते हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी-से-बड़ी कहानियां लाते हैं.

मैरी कॉम, सरबजीत, वीर सावरकर, रामलीला, सरबजीत, बाजीराव मस्तानी और शॉर्ट फिल्म सफेद जैसी शानदार फिल्में दे चुके संदीप सिंह इस ऐतिहासिक फिल्म को डायरेक्ट करेंगे जबकि ऋषभ शेट्टी उस महान योद्धा राजा के किरदार में जान फूंकेंगे जिसने पीढ़ियों को चुनौती दी और इंस्पायर किया.

यह फिल्म बड़े पैमाने पर एक्शन का वादा करती है इसमें ग्राउंडब्रेकिंग विजुअल, शानदार वीएफएक्स और एक शानदार म्यूजिकल स्कोर है. दुनिया भर के टॉप टेक्नीशियन्स की एक टीम के सपोर्ट से यह भारत के सबसे महान योद्धा राजाओं की कहानी को जीवंत करेगा. एक ऐसे नेता जिसने इतिहास को नया रूप दिया और मुगल आक्रमणकारियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

ऋषभ शेट्टी ने कहा, "द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए संदीप का विजन इतना शानदार था कि जैसे ही मैंने फिल्म सुनी, मैंने बिना पलक झपकाए हां कह दिया. द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाना शब्दों से परे सम्मान की बात है. वह एक राष्ट्रीय नायक हैं जिनका प्रभाव इतिहास से परे है और मुझे उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाने में बहुत गर्व महसूस हो रहा है." संदीप सिंह ने कहा, "इस रोल के लिए ऋषभ शेट्टी मेरी पहली और इकलौती पसंद थे. वे वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज की शक्ति, भावना और वीरता का प्रतीक हैं. यह फिल्म कई सालों से मेरा सपना रही है और इस कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है. 21 जनवरी 2027 को दुनियाभर में रिलीज होने वाली मल्टी लैंग्वेज फिल्म "द प्राइड ऑफ़ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज" के आने के साथ इंटरनेशनल लेवल पर सिनेमाघरों में इतिहास रचने को तैयार है.

Featured Video Of The Day
Karnataka में DK Shivakumar ने गाया RSS गीत! क्या Congress छोड़ BJP जॉइन करेंगे? सियासत गरमाई