'कांतारा' के लिए इस एक्टर ने लिए थे 4 करोड़, 'कांतारा चैप्टर 1' की फीस से Highest Paid एक्टर्स की लिस्ट में शामिल

कांतारा चैप्टर 1 को लेकर ऐसे खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने मोटी फीस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 में कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने कांतारा चैप्टर 1 के लिए अपनी फीस में भारी इजाफा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kantara Actor Rishab Shetty Fees: ऋषभ शेट्टी ने कांतारा चैप्टर 1 के लिए बढ़ाई 2400 फीसदी फीस !
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में नजर आने वाले हैं, जिसका पोस्टर उनके जन्मदिन पर जारी किया गया था.
  • कांतारा चैप्टर 1 इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसका बजट और निर्माण दोनों बड़े पैमाने पर हैं.
  • ऋषभ शेट्टी ने पहली फिल्म कांतारा के बाद अपनी फीस में 2400 प्रतिशत की वृद्धि कर दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Kantara Actor Rishab Shetty Fees: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी जल्द फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने इस फिल्म से जुड़ा ऋषभ शेट्टी का एक पोस्टर रिलीज किया था. जिसे एक्टर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कांतारा चैप्टर 1 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और इस फिल्म का बजट भी अच्छा-खासा है. वहीं अब कांतारा चैप्टर 1 को लेकर ऐसे खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने मोटी फीस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  2022 में कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के लिए अपनी फीस में भारी इजाफा किया है. 

अभिनेता-निर्देशक ने अपनी फीस को 2400 प्रतिशत बढ़ा दिया है. पहली फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को लगभग 4 करोड़ रुपये मिले थे. उन्होंने इस फिल्म में न केवल एक्टिंग की थी, बल्कि इसको लिखा भी था और निर्देशन भी किया था. फिल्म कांतारा ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस सफलता के बाद कांतारा चैप्टर 1 इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी अब कांतारा चैप्टर 1 के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने निर्माताओं के साथ एक प्रॉफिट शेयरिंग का समझौता भी किया है, जिससे फिल्म की सफलता के आधार पर उन्हें अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं. होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित कांतारा चैप्टर 1 अक्टूबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में एक बड़े पैमाने पर युद्ध सीन होने की उम्मीद है, जिसमें 500 से अधिक लड़ाके और 3,000 लोगों की क्रू शामिल होगी. कांतारा चैप्टर 1 इस साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: SDRF की टीम कैसे करती है रेस्क्यू OP? बोट पर सवार NDTV की स्पेशल रिपोर्ट