कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह का है लाल सिंह चड्ढा कनेक्शन, यूं ही लगाए नहीं पांच गेंदों पर पांच छक्के

Rinku Singh Laal Singh Chaddha Connection: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी धमाकेदार पारी से नामुमकिन लक्ष्य को हासिल करके दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rinku Singh Laal Singh Chaddha Connection: रिंकू सिंह की बैटिंग के कायल हो गए थे आमिर खान
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी धमाकेदार पारी से नामुमकिन लक्ष्य को हासिल करके दिखाया. उन्होंने लगातार 5 छक्के मारकर शाहरुख खान की टीम केकेआर को शानदार जीत दिलाई. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब रिंकू सिंह ने ऐसी धुआंधार पारी खेली है. पिछले साल भी उन्होंने ऐसी पारी खेली थीं, जिसे देखकर आमिर खान उनकी बैटिंग के कायल हो गए थे.

रिंकू सिंह की ओर से 5 छक्के मारने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता का यह वीडियो पिछले साल का है जब उन्होंने रिंकू सिंह की पारी की तारीफ की थी. रिंकू ने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग की थी, लेकिन एक कैच होने की वजह से वह आउट हो गए थे. हालांकि आमिर खान ने केकेआर के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर रिंकू सिंह की तारीफ की थी.

वीडियो में आमिर खान ने कहा, 'रिंकू क्या खेल रहा था यार, ऐसा खेल रहा था कि उसने अकेले मैच जीता दिया था. बैड लक हुआ उसका बंदे ने कैच बहुत गलत कड़क पकड़ा. इंपॉसिबल कैच पकड़ा उसने. वरना रिंकू ने तो नैया पार कर दिया थी. लेकिन कोई नहीं हार-जीत होती रहती है. देखेंगे अगले साल मैं भी रहूंगा आपके साथ.' इसके बाद वीडियो में रिंकू सिंह आमिर खान की तारीफ के लिए उनका शुक्रिया अदा करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles