रिंकी खन्ना की बेटी की 10 तस्वीरें, राजेश खन्ना नातिन से करते थे बेइंतहा प्यार, 5वीं फोटो में दिखी नानी डिंपल की झलक

रिंकी खन्ना ने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाले शख्स से शादी रचाई थी. इस शादी से रिंकी की एक बेटी नाओमिका सरन हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फीकी लगती हैं. नाओमिका इतनी बड़ी हो चुकी हैं कि अब फिल्मों में आ सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
rinke khanna daughter 10 photos: राजेश खन्ना की नातिन की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की दो बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है. ट्विंकल खन्ना के हसबैंड अक्षय कुमार हैं और रिंकी खन्ना ने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाले शख्स से शादी रचाई थी. इस शादी से रिंकी (Rinke Khanna) की एक बेटी नाओमिका सरन (Naomika Siva Saran) हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फीकी लगती हैं. नाओमिका इतनी बड़ी हो चुकी हैं कि अब फिल्मों में आ सकती हैं. उनकी खूबसूरती को देख के फैंस भी हैरान रह गए हैं,

नाओमिका अब लाइमलाइट में भी रहने का काम करती हैं. उन्हें मौसा अक्षय कुमार की फिल्मों की स्क्रीनिंग पर अपनी स्टार नानी डिंपल कपाड़िया के साथ स्पॉट किया जाता है. नाओमिका की इन 10 तस्वीरों को देखने के साथ-साथ जानते हैं आखिर वह क्या कर रही हैं.

नाओमिका उस वक्त चर्चा में आई थी, जब उन्होंने मौसा अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी.

आरव और नाओमिका की यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी और लोगों ने गलत-गलत कयास लगाने शुरू कर दिए थे.

जब इस फोटो की हकीकत सामने आई तो पता कि नाओमिका बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी हैं.

रिंकी खन्ना बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुईं. उन्हें गोविंदा की फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में देखा गया था.

रिंकी ने साल 2003 में समीर सरन से शादी रचा अपना घर बसा लिया था और इस शादी से एक्ट्रेस को एक बेटी हुई.

नाओमिका अब 20 साल की हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उन्हें  इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं.

Advertisement

नाओमिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेंगी, जिसमें वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिख रही हैं.

मौजूदा साल की 24 जनवरी को नाओमिका अपनी नानी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग पर दिखी थीं.

Advertisement

नाओमिका की खूबसूरती को देख पैप्स भी हैरान रह गए थे, यहां से उनके खूब वीडियो वायरल हुए थे.

इसके बाद चर्चा होने लगी थी कि नाओमिका कब तक बॉलीवुड में आएंगी. हालांकि स्टार फैमिली से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में Congress का सेल्फ गोल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Politics